/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/12/D1ePfWqU8AE5QUn-79.jpg)
JMM के अध्यक्ष हेमंत सोरेन
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इन चुनावों की तारीखों को जानबूझकर ऐसे चुना गया है ताकि एक बार फिर बीजेपी सत्ता में आ सके. सोरेन ने कहा, लेकिन झारखंड में स्थिति ऐसी नहीं है.. मुझे नहीं लगता कि भाजपा राज्य में एक भी सीट जीत पाएगी.
यह भी पढ़ें- समाजवादी पार्टी ने दूसरी लिस्ट की जारी, हाथरस और मिर्जापुर सीटों पर प्रत्याशी घोषित
Jharkhand Mukti Morcha (JMM) president Hemant Soren: I think these #LokSabhaElection dates have been chosen so that BJP can come to power once again but situation in Jharkhand is not so. I don’t think BJP will win even a single seat in the state. pic.twitter.com/RGip756DjO
— ANI (@ANI) March 12, 2019
पीएम मोदी को लेकर बोले शरद पवार
वहीं आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी लोकसभा चुनाव में भाजपा की स्थिति को लेकर कहा, कि मैं राजनीति के बारे में जितना समझता हूं, उसके हिसाब से मुझे नहीं लगता कि लोकसभा चुनाव 2019 के बाद मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे. शरद पवार ने आगे कहा, मैं एक ज्योतिषी नहीं हूं लेकिन मुझे लगता है कि भाजपा को आवश्यकता अनुसार सीट नहीं मिलेंगी. पवार ने कहा, मुझे लगता है कि भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा और उन्हें कम सीटें हीं मिलेंगी.
उन्होंने कहा, भाजपा एक सबसे बड़ी पार्टी हो सकती है लेकिन सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी उनके पास एक वांछित पीएम नहीं होगा. उन्हें अन्य पक्षों की मदद लेनी होगी और अगर ऐसा होता है तो उन्हें नए पीएम की तलाश करनी होगी.
Source : News Nation Bureau