/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/30/jmm-mla-lobin-hembram-80.jpg)
JMM विधायक लोबिन हेंब्रम( Photo Credit : फाइल फोटो)
JMM विधायक लोबिन हेंब्रम अपने ही सरकार की नीतियों के खिलाफ कई बार मुखर रहे हैं. एक बार फिर बोरियो से जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम ने राज्य सरकार के फैसले पर सवाल उठाये हैं. कैबिनेट की बैठक में जिस तरह से महागामा में 300 बेड के अस्पताल बनाने की स्वीकृति मिली है. उसे लेकर लोबिन हेंब्रम का कहना है कि बोआरीजोर में कोयला उत्खनन कर रही ECL के CSR फंड से अस्पताल बनना है. इसलिए ये अस्पताल भी बोआरीजोरा में ही बनना चाहिए. क्योंकि कोयला उत्खनन से ओआरीजोरा के लोग ही अब तक प्रभावित हुए हैं. सरकार ने अगर अपना फैसला नहीं बदला तो जनता के लिए वे कोर्ट भी जाने को तैयार रहेंगे.
यह भी पढ़ें : Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट, आज होगी भारी बारिश
पहले भी कई बार उठा चुके हैं सवाल
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार और सत्तारूढ़ पार्टी जेएमएम के लिए इसी पार्टी के वरिष्ठ विधायक लोबिन हेंब्रम ने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. उनके बागी तेवरों से पार्टी पहले भी कई बार असहज हुई है. ये पहला मौका नहीं है जब जेएमएम विधायक ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाये हैं इससे पहले लोबिन हेंब्रम ने स्थानीय और नियोजन नीति पर भी सरकार से सवाल किए थे. वहीं, साहिबगंज की घटना को लेकर भी सरकार पर हमलावर हो गए थे. लोबिन हेंब्रम ने अवैध खनन को लेकर भी कई बार सरकार को घेरा है. इसके अलावा पारसनाथ पहाड़ी को लेकर भी सरकार पर सवाल किए थे. वहीं, शराबबंदी लागू करने की मांग कर भी सरकार को घेर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: नीतीश पर अमित शाह का तंज, कहा- 'पलटू बाबू' पूछ रहे 9 साल में क्या काम हुए...
HIGHLIGHTS
- पहले भी JMM MLA ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए
- स्थानीय और नियोजन नीति पर सरकार से सवाल
- साहिबगंज की घटना को लेकर सरकार पर थे हमलावर
Source : News State Bihar Jharkhand