logo-image

कल होगी JMM की केंद्रीय समिति की बैठक, शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन करेंगे बैठक की अध्यक्षता

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति की अहम बैठक कल यानी 7 अक्टूबर को होने वाली है.

Updated on: 06 Oct 2022, 07:14 PM

Ranchi:

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति की अहम बैठक कल यानी 7 अक्टूबर को होने वाली है. रांची में आयोजित होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. बैठक के दौरान पार्टी 2024 के चुनाव पर रणनीति बनाई जाएगी. साथ ही पार्टी के संगठनात्मक मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी. बैठक को लेकर पार्टी के नेता मुस्ताक आलम का कहना है कि बैठक में पार्टी के सभी मंत्री, सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष शामिल होने वाले हैं. बैठक के दौरान सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणिकारी योजनाओं की भी चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही बैठक में झारखंड के मौजूदा सियासी हालातों पर भी चर्चा की जाएगी. साथ ही सियासी चुनौतियों पर भी चर्चा हो सकती है.

बैठक को लेकर JMM के केंद्रीय समिति के सदस्य विनोद पांडेय ने पत्र जारी किया है, जिसमें पदाधिकारियों, प्रखंड अध्यक्ष और प्रखंड सचिव को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही केंद्रीय अंशदान की बकाया राशि जमा कराने के लिए भी कहा गया है. यह भी माना जा रहा है कि पदाधिकारियों को सरकार के काम काज के प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी भी दी जाएगी. केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक की अध्यक्षता झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन और सीएम हेमंत सोरेन करेंगे.