/newsnation/media/post_attachments/images/2023/12/26/rain-in-winter-93.jpg)
बदलेगा मौसम का मिजाज( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)
झारखंड में गिरते तापमान की वजह से पहले राज्य सरकार ने कक्षा नर्सरी से लेकर 9वीं तक की सारी कक्षाएं 26-31 दिसंबर तक के लिए बंद कर दी गई है. वहीं, शीतलहर और बढ़ती ठंड की वजह से आम जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. लोगों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है. शीतलहर और कोहरे की वजह से गाड़ी चलाने तक में लोगों को दिक्कत आ रही है. वहीं, तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ ही उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में उठे विक्षोभ अब कमजोर पड़ने लगा है. जिसकी वजह से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अब वहीं धूप निकलने से तापमान बढ़ा है. साथ ही कोहरे से निजात मिला है. मौसम विभाग के अनुसार अफगानिस्तान में उठे पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें- jharkhand assembly winter session: 1932 खतियान आधारित नीति विधेयक का प्रस्ताव विधानसभा से पारित
वहीं, बिरसा कृषि यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 2 जनवरी से एक बार फिर झारखंड में मौसम करवट लेने वाला है और नए साल की शुरुआत बारिश के साथ हो सकती है. 2024 के पहले सप्ताह में बारिश की संभावना जताई जा रही है क्योंकि 29-30 दिसंबर से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता नजर आ रहा है. 3 जनवरी से लेकर लगातार तीन दिनों तक बारिश की संभावना है. बारिश के बाद तापमान में फिर एक बार गिरावट दर्ज की जाएगी.
4 डिग्री से नीचे आया कांके का तापमान
बिरसा कृषि विवि के जारी मौसम रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में मंगलवर की रात कांके का तापमान 4 डिग्री से भी नीचे रहा और यह न्यूनतम तापमान से भी कम रहा. इसके साथ ही गढ़वा का तापमान 10.3 डिग्री, रांची का तापमान 12.1 डिग्री, जमशेदपुर का न्यूनतम तापमाम 13.8 डिग्री और मेदिनीनगर का तापमान 11.3 डिग्री दर्ज किया गया है.
29-30 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ रहेगा सक्रिय
मौसम विभाग की मानें तो 29-30 दिसंबर को एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसका असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा. वहीं, मौसम का मिजाज बदलने से कई जिलों में बारिश हो सकती है. 4 जनवरी से मौसम फिर से साफ होते ही तापमान में एक बार फिर से गिरावट दर्ज की जा सकती है.
HIGHLIGHTS
- बदलेगा मौसम का मिजाज
- नए साल की शुरुआत बारिश के साथ
- फिर एक बार गिरेगा तापमान
Source : News State Bihar Jharkhand