Jharkhand Weather Update: भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, इस दिन से होगी बारिश!

अप्रैल महीना शुरू होते ही पूरे देश में गर्मी का कहर बरस रहा है. अप्रैल महीने में ही लोगों की हालत खराब होती दिख रही है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
SUMMER RAIN

भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी राहत( Photo Credit : फाइल फोटो)

Jharkhand Weather Update: अप्रैल महीना शुरू होते ही पूरे देश में गर्मी का कहर बरस रहा है. अप्रैल महीने में ही लोगों की हालत खराब होती दिख रही है. वहीं, उत्तर पूर्वी राज्यों में अभी से पारा 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है. बिहार-झारखंड के कई जिलों में गर्मी को देखते हुए लू अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. झारखंड की बात करें तो राजधानी रांची समेत करीब 19 जिलों में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ती दिख रही है. वहीं, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर बताया कि कुछ दिनों तक राज्य में गर्मी का कहर जारी रहेगा, लेकिन जल्द ही लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मेले में चाट खाने से बीमार पड़े लोग, 100 से भी अधिक संख्या में अस्पताल पहुंचे मरीज

झारखंड में गर्मी का हाई अलर्ट

बता दें कि बीते दिन भी राज्य के अधिकरत जिलों का तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा. जमशेदपुर में 44.1 डिग्री के साथ सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार 21 अप्रैल से प्रदेशवासियों को राहत मिल सकती है. 21 से 24 अप्रैल तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही तेज हवा भी चल सकती है. वहीं, इस खबर से प्रदेशवासियों में खुशी की लहर है और वह बारिश का इंतजार कर रहे हैंं. कब बारिश आए और कब लोगों को इस तपती गर्मी से राहत मिले.

लू से रहे सावधान

बता दें कि गर्मी को देखते हुए लू से बचने की भी चेतावनी दी जा रही है. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पेय पदार्थ जैसे जूस, लस्सी, छाछ का सेवन करें. जितना हो सके उतना पानी पिए. घर से निकलने से पहले उचित मात्रा में पानी जरूर पिए. वहीं धूप में जब भी निकले चेहरा और सर ढककर ही बाहर निकलें. कोशिश करें की हल्के रंग के कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें.

HIGHLIGHTS

  • भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी राहत
  • इस दिन से होगी बारिश
  • लू से रहे सावधान

Source : News State Bihar Jharkhand

मौसम विभाग Jharkhand Weather Update झारखंड मौसम न्यूज 21 April weather news Jharkhand summer current temperature of Jharkhand Weather Update Rain in Jharkhand झारखंड न्यूज
      
Advertisment