झारखंड में कई जगहों पर बीते 24 घंटों में बारिश देखने को मिली. इतना ही नहीं मौसम विभाग के मुताबिक, लगभग सभी जिलों में हल्की व मध्यम बारिश होगी और तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने इसे देखते हुए एडवाइजरी जारी की है और लोगों से सावधानियां बरतने की अपील की है. मौसम विभाग ने वज्रपात की भी आशंका जताई है. ऐसे में किसानों से खेतों में ना जानें, बारिश के समय अपन घरों में रहने की अपील की है.
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटों में झारखंड के सभी भागों में हल्के एवं मध्यम दर्जे की बारिश एवं कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी देखने को मिली साथ ही झारखंड के अधिकांश इलाकों में वज्रपात और गर्जन देखने को मिली. सबसे ज्यादा बारिश दुमका जिले में 84 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई. अगर सिनॉप्टिक फीचर की बात की जाए जो झारखंड के ऊपर चल रहा है एक ट्रफ लाइन है जो उत्तर पूर्वी राजस्थान से होकर उत्तर पूर्वी नागालैंड तक जा रहा है जो उत्तर प्रदेश और बिहार से क्रॉस कर रहा है. इसके लो प्रेशर और ट्रफ लाइन के असर से झारखंड के कई इलाकों में 20 मार्च को हल्के एवं मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिल रही है. इसके अलावा गर्जन और व्रजपात भी देखने को मिल रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 21 मार्च को रेनफॉल के डिस्ट्रीब्यूशन में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है. झारखंड के कुछ स्थानों पर हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. थंडर स्टॉर्म ऑफ लाइटनिंग व हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर रहेगी. 22 मार्च को बारिश में काफी कमी होने की संभावना है. झारखंड के कुछ ही इलाकों में थंडर स्ट्रोम और लाइटनिंग के साथ हल्की बारिश देखने को मिलेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, 23 और 24 मार्च को मौसम में नमी रहने की संभावना जताई जा रही है. अभी चल रहे मौसम के कारण अधिकतम तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है. पूरे झारखंड में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के नीचे चल रहा है, जिस कारण मौसम काफी सुहावना हो गया है. मौसम विभाग रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने राज्य के लोगों से अपील की है कि गर्जन और व्रजपात के समय लोग बिजली के खंभों, पेड़ों से दूर रहें और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को स्विच ऑफ कर रखें. किसानों से बारिश और गर्जन के समय खेतों में काम करने ना जाएं.
रिपोर्ट: महक मिश्रा
HIGHLIGHTS
- झारखंड मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
- किसानों से खेतों में ना जाने की अपील की
- लोगों को बिजली के खंभों और पेड़ों से दूर रहने को कहा
- अगले 4-5 दिनों तक मौसम रहेगा शुष्क, कई जगहों पर होगी बारिश
Source : News State Bihar Jharkhand