/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/10/pratapgarh-accident-82.jpg)
Jharkhand tragic road( Photo Credit : social media )
बड़ी खबर सामने आई है. यह खबर झारखंड के गिरिडीह से है, जहां सवारियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर नदी मे गिर पड़ी. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग घायल हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस बस के साथ यह हादसा हुआ है. उसमें करीब 30 लोग सवार थे. बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही घटनास्थल पर चीख पुकार मचने लगी. घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन की टीम एक-एक कर लोगों को बस से निकालकर अस्पताल में भेजा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बस इतनी अनियंत्रित थी कि डिवाइडर को तोड़ते हुए करीब 30 फीट नीचे नदी में जा गिरी.
घायलों को बचाने के लिए घटनास्थल पर दो-दो जेसीबी लगाया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे में करीब 25 लोग घायल हो चुके हैं. इसमें 10 लोगों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं हादसे में जानकारी के मुताबिक 4 लोगों की मौत की सूचना है. घटना की सूचना मिलने के बाद मंत्री हाफिज उल हसन और कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी भी घटनास्थल पर पहुंची हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में जेसीबी को लगाया है. कुल मिलाकर तीन जेसीबी रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है.
अस्पताल में सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. वहीं हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. बचाव कार्य में जेसीबी को लगाया गया है. चार जेसीबी बचाव अभियान में जुटी हैं. इस मामले में पूरी जानकारी का इंतजार अभी बाकी है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us