Jharkhand Govt: झारखंड का ये स्टेडियम अपनी आधुनिक सुविधाओं के फेमस, क्रिकेट लवर्स के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन जैसा

Jharkhand Govt: झारखंड की राजधानी रांची स्थित JSCA International Stadium Complex अपनी आधुनिक सुविधाओं के वजह से क्रिकेट लवर्स के लिए ड्रीम डेस्टिनेशनों में से एक है. आइये जानते हैं, इसकी सुविधाएं…

Jharkhand Govt: झारखंड की राजधानी रांची स्थित JSCA International Stadium Complex अपनी आधुनिक सुविधाओं के वजह से क्रिकेट लवर्स के लिए ड्रीम डेस्टिनेशनों में से एक है. आइये जानते हैं, इसकी सुविधाएं…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Jharkhand Stadium JSCA International Stadium Complex Features

JSCA International Stadium Complex

Jharkhand Govt: झारखंड की राजधानी रांची में एक ऐसा क्रिकेट स्टेडियम है, जो क्रिकेट लवर्स के ड्रीम डेस्टिनेशनों में से एक है. रांची स्थित जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स (JSCA International Stadium Complex) अपनी आधुनिक सुविधाओं के लिए जाना जाता है.  JSCA International Stadium Complex की सुविधाएं लोगों का मन को मोह लेती है. ये भारत के सबसे बेहतरीन क्रिकेट स्टेडियमों में से एक है. आइये जानते हैं इसकी खूबियां….

Advertisment

आम लोगों को मिलती हैं ये सुविधाएं

स्टेडियम का निर्माण आधुनिक शैली में हुआ है. इसकी सबसे अनूठी विशेषता इसकी इंजीनियरिंग है. खास बात है कि इस स्टेडियम को ऐसे डिजाइन किया गया है कि 22 दिसंबर (साल का सबसे छोटा दिन) को भी 4.45 बजे से पहले किसी भी पिच पर कोई छाया नहीं पड़ती. इसमें 50 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है. क्षमता (Capacity): इसमें लगभग 50,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है. धूप से लोगों को बचाने के लिए मेंब्रेन रूफिंग सिस्टम का इस्तेमाल भी किया गया है.  

वीआईपी गेस्ट के लिए इसमें खास व्यवस्था

स्टेडियम में एयर कंडीशन्ड पैवेलियन है, जिसमें वीआईपी लोगों के लिए स्थान बनाए गए हैं. इसके अलावा, खिलाड़ियों के लिए अलग से डाइनिंग रूप बनाए गए हैं. साथ ही बड़े-बड़े दो ड्रेसिंग रूम भी इसमें शामिल हैं. इसमें 76 कॉरपोरेट हॉस्पिटैलिटी बॉक्स भी हैं. 

खिलाड़ियों को मिलती है ये सुविधाएं

स्टेडियम में टेनिस और बास्केटबॉल कोर्ट के साथ-साथ स्विमिंग पूल और स्पा जैसी अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसमें एक इनडोर अकादमी भी है, जिसमें आवासीय सुविधाएं और तीन इनडोर पिचें भी हैं. मैदान में कुल नौ पिचें हैं. प्रैक्टिस के लिए आठ पिचों वाला सेपरेट प्रेक्टिस एरिया है. 

कैसे पहुंचे स्टेडियम

स्टेडियम पहुंचने का रास्ता भी बहुत आसान है. ये स्टेडियम रांची हवाईअड्डे से सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर स्थित है. स्टेडियम फोर लेन हाईवे से अच्छे से जुड़ा हुआ है. 

Jharkhand News Jharkhand Jharkhand Govt
Advertisment