Jharkhand: बेटे ने की अंतजार्तीय शादी, संगठन ने मंत्री का बहिष्कार किया

झारखंड में एक जातीय संगठन ने हैरान करने वाला फरमान जारी किया है. खरवार भोक्ता समाज विकास संघ ने झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता और उनके परिवार के बहिष्कार का एलान कर दिया है. मंत्री के पुत्र के अंतजार्तीय शादी हो रही है. जातीय संगठन का इसपर तीव्र एतराज है. उसका कहना है कि मंत्री जातीय परंपराओं को तोड़ रहे हैं. इधर मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने जातीय संगठन के इस फरमान को हास्यास्पद करार दिया है. उन्होंने कहा है कि जो लोग मेरे बहिष्कार का एलान कर रहे हैं, वह खुद समाज से बहिष्कृत लोग हैं.

author-image
IANS
New Update
Jharkhand Minister

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

झारखंड में एक जातीय संगठन ने हैरान करने वाला फरमान जारी किया है. खरवार भोक्ता समाज विकास संघ ने झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता और उनके परिवार के बहिष्कार का एलान कर दिया है. मंत्री के पुत्र के अंतजार्तीय शादी हो रही है. जातीय संगठन का इसपर तीव्र एतराज है. उसका कहना है कि मंत्री जातीय परंपराओं को तोड़ रहे हैं. इधर मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने जातीय संगठन के इस फरमान को हास्यास्पद करार दिया है. उन्होंने कहा है कि जो लोग मेरे बहिष्कार का एलान कर रहे हैं, वह खुद समाज से बहिष्कृत लोग हैं.

Advertisment

राष्ट्रीय जनता दल से ताल्लुक रखने वाले सत्यानंद भोक्ता चतरा के रहने वाले हैं. वह झारखंड सरकार में श्रम नियोजन एवं कौशल विकास मंत्री हैं. उनके पुत्र मुकेश बैठा की शादी 8 दिसंबर को हो रही है. इसके पहले 7 दिसंबर को वैवाहिक आशीर्वाद समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शिरकत करने वाले हैं.

इधर वैवाहिक कार्यक्रमों के ठीक पहले खरवार भोक्ता समाज विकास संघ ने बैठक कर यह फरमान जारी कर दिया कि मंत्री सत्यानंद भोक्ता के पुत्र की शादी दूसरी जाति की लड़की से करने का फैसला हमारी जाति समाज की परंपराओं पर आघात है. खुद को खरवार भोक्ता समाज विकास संघ का केंद्रीय अध्यक्ष बताने वाले दर्शन गंझू ने बकायदा लिखित तौर पर फरमान जारी कर कहा है कि सत्यानंद भोक्ता के घर-परिवार के लोगों के साथ खरवार भोक्ता जाति के लोग कोई ताल्लुक नहीं रखेंगे. उनके परिवार में होने वाले किसी भी शादी-विवाह, श्राद्ध आदि में इस जाति के लोग भाग नहीं लेंगे. यह भी कहा गया है कि जो लोग इस फरमान का उल्लंघन करेंगे, उन्हें भी जातीय समाज से निकाल दिया जाएगा.

दूसरी तरफ मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा है कि कुछ लोग जाति के नाम पर ठेकेदारी चलाना चाहते हैं. झारखंड में भोक्ता समाज की पहचान वे खुद हैं. हमारे यहां के वैवाहिक समारोह में भोक्ता समाज सहित सभी जाति-धर्म के लोग शिरकत कर रहे हैं.

बता दें कि झारखंड की भोक्ता जाति को भारत सरकार ने हाल में अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की अधिसूचना जारी की है. इसके पहले इसे अनुसूचित जाति का दर्जा हासिल था.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

boycotts minister Sadanand Bhokta inter-caste marriage Jharkhand
      
Advertisment