New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/23/86-liquor.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)
झारखंड में पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती मंगरदाहा गांव के समीप टांडीपर में अवैध शराब निर्माण की सूचना के आधार पर बुधवार को छापा मारने पहुंची आबकारी विभाग की टीम पर अवैध शराब माफिया ने हमला कर दिया. घटना में एक एएसआई और एक होमगार्ड सहित छह अधिकारी-कर्मचारी घायल हुए हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शराब माफिया के हमले में एक एएसआई और एक होम गार्ड के सिर पर चोट आयी है, जबकि चार अन्य होम गार्ड बुरी तरह घायल हुए हैं. आबकारी विभाग के एएसआई पुरुषोत्तम कुमार रवि की शिकायत पर पुलिस ने चार नामजद सहित करीब 40 अज्ञात महिला और पुरुषों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Advertisment
Source : News Nation Bureau