Advertisment

झारखंड : किसान के इकलौते बेटे की हत्या कर शव को कुएं में फेंका

रविवार देर रात छात्र का शव एक कुआं से बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार उसकी नाक से खूल निकल रहा था.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
झारखंड : किसान के इकलौते बेटे की हत्या कर शव को कुएं में फेंका

झारखंड के रामगढ़ जिला का मामला( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

झारखंड के रामगढ़ जिला से एक छात्र की हत्या कर शव कुआं में फेंकने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. रविवार देर रात छात्र का शव एक कुआं से बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार उसकी नाक से खूल निकल रहा था. छात्र की पहचान कोरांबे निवासी दशरथ महतो के पुत्र गौतम कुमार महतो (14) के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें- घर की खिड़की तोड़ घुसे तीन दरिंदों ने परिवार को बंधक बना किया महिला से दुष्कर्म

गौतम अपने पिता का इकलौता पुत्र था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि गौतम अपनी रेंजर साइकिल से रविवार सुबह रजरप्पा मंदिर घूमने निकला था. गौतम घर नहीं लौटा, तो दोपहर से उसकी तलाश शुरू की गयी. लेकिन वह कहीं नहीं मिला. इस बीच, देर रात मुरपा गांव के एक कुआं से गौतम के शव को बाहर निकाला गया. परिजनों ने बताया कि गौतम ऑक्सफोर्ड एकेडमी स्कूल मारंगमरचा में सातवीं कक्षा में पढ़ता था.

मृतक के पिता दशरथ महतो किसान हैं. वह रजरप्पा मंदिर परिसर में फूल भी बेचते हैं. परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बेटे की मौत के बाद परिवारा का रो रोकर बुरा हाल है.

Source : News Nation Bureau

Jharkhand jharkhand-news
Advertisment
Advertisment
Advertisment