झारखंड (Jharkhand) के रामगढ़ जिले में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई है. यह एक्सीडेंट रामगढ़ जिले के कुजू में रांची-पटना फोरलेन पर हुआ. आज (शनिवार) की सुबह कुजू में ट्रक और इनोवा के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हुई. मृतकों में 4 पुरुष, 3 महिला और 3 बच्चे शामिल हैं. सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : लेंसकार्ट डॉट कॉम की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान खाक
बताया जा रहा है कि पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और आगे की कार्रवाई कर रही है. चश्मदीदों के मुताबिक, इनोवा और ट्रक के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि इनोवा के परखच्चे उड़ गए. घटनास्थल पर एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रा के उतरवाए कपड़े तो उसने दे दी जान
बता दें कि छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर टांगीनाथ महाशिवरात्रि मेला घूमने गए श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटने से एक महिला की मौत हो गई थी, वहीं 20 लोग घायल हो गए थे. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल जशपुर में भर्ती कराया गया था.
Mumbai:डिवाइडर से कार की टक्कार, बाल-बाल बची कार सवारों की जान, देखें VIDEO
Source : News Nation Bureau