Jharkhand Politics: आगामी चुनाव में भाजपा को टक्कर देने के लिए एक साथ आएगी विपक्षी पार्टियां

आगमी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारी में जुट गई है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
CPI

भारतीय क्म्यूनिस्ट पार्टी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Jharkhand Politics: आगमी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारी में जुट गई है. झारखंड में भी वाम दल की भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सभी बड़े नेता झारखंड पहुंचकर अपने कैडर वोटों में ऊर्जा भरने का काम करते नजर आ रहे हैं. इसी को लेकर झारखंड में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्र महासचिव व पूर्व सांसद डी राजा रांची पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आगामी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच जाने की सलाह दी. उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने के बाद सोमवार को डी राजा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि किस प्रकार से चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पटखनी देनी है. इन सब बातों को लेकर चर्चा की गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें- केंद्र की योजनाओं का मिल रहा गरीबों को फायदा, लोगों ने PM Modi का किया धन्यवाद

आगामी चुनाव को लेकर झारखंड में सियासत तेज

अपने दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे डी राजा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने 7 लोकसभा सीटों को चिन्हित किया है. जहां पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी अपना कैंडिडेट खड़ा कर सकता है. प्रेस वार्ता में सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा के साथ मौजूद पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि आगामी 27 जून को विस्थापितों के लिए संघर्ष करने वाली सभी संगठनों और मोर्चा के लोगों के साथ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राजभवन के समक्ष प्रदर्शन करेगी.

विपक्षी पार्टियां एक साथ आकर भाजपा के दांत करेगी खट्टे

भुनेवश्वर मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान भी विस्थापितों की समस्याओं की बात को हमारे सभी नेताओं ने रखा. जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि आने वाले समय में इस पर विचार किया जाएगा. 23 जून को पटना में विपक्षी पार्टियों की होने वाली बैठक को लेकर कहा है कि सीबीआई की तरफ से उनके राष्ट्र महासचिव डी राजा, सीपीआई(एम) की तरफ से सीताराम येचुरी, सीपीआईएम(एल) की तरफ से दीपांकर भट्टाचार्य मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव को लेकर झारखंड में सभी विपक्षी पार्टियों के साथ बातचीत जारी है. सभी विपक्षी पार्टियां जल्द ही एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी का आगामी चुनाव में दांत खट्टे करने का काम करेगी.

HIGHLIGHTS

  • आगामी चुनाव को लेकर झारखंड में सियासत तेज
  • विपक्षी पार्टी एक साथ आकर भाजपा के दांत करेगी खट्टे
  • 27 जून को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी करेगी प्रदर्शन

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news update jharkhand latest news BJP jharkhand politics 2024 election
      
Advertisment