झारखंड : बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर युवक की हत्या

यह घटना उस दौरान हुई जब वकील खान (मृतक) और उसका भाई दानिश खारदीहा गांव में पहुंचे जहां उनकी बहन के साथ छेड़खानी हुई थी.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
झारखंड : बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर युवक की हत्या

झारखंड के पलामू जिले की घटना

झारखंड के पलामू जिले में मंगलवार को बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. यह घटना उस दौरान हुई जब वकील खान (मृतक) और उसका भाई दानिश खारदीहा गांव में पहुंचे जहां उनकी बहन के साथ छेड़खानी हुई थी.

Advertisment

पुलिस ने बताया कि दोनों भाइयों को ग्रामीणों ने बुरी तरह पीटा. वकील खान की मौके पर ही मौत हो गई और दानिश गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें- झारखंड में चौथे चरण से होगा चुनाव, जानें आपके शहर में कब होगा मतदान

छेड़खानी की एक ऐसी ही घटना हाल ही में राजधानी दिल्ली से आई थी. जहां कुछ लोगों ने एक महिला आईएएस को भी नहीं बख्सा.. मामला दिल्ली के साकेत कोर्ट का था जहां एक महिला आईएएस के साथ छेड़खानी और बदसलूकी की गई. महिला आईएएस किसी केस के सिलसिले में अपने पति के साथ साकेत कोर्ट गई थीं. बताया गया कि पहले वह एसडीएम महरौली भी रह चुकी हैं. वह 2014 बैच की आईएसएस अफसर हैं, जो अभी मिजोरम में तैनात हैं. घटना 10 जनवरी की है.

साकेत थाने में छेड़खानी और बदसलूकी के इस मामले में एक वकील और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

Source : IANS

palamu district opposition to flirting beaten to death Jharkhand
      
Advertisment