कार और स्कूटी में जोरदार टक्कर, दो की मौके पर मौत, अन्य की हालत गंभीर

झारखंड की राजधानी रांची में तेज रफ्तार की वजह से दो परिवार तबाह हो गए. तेज रफ्तार कार सवार ने एक स्कूटी में जबर्दस्त टक्कर मार दी. इस टक्कर में स्कूटी पर सवार मोहम्मद शमशाद की मौके पर ही मौत हो गई.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
22

दो की मौके पर मौत( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

झारखंड की राजधानी रांची में तेज रफ्तार की वजह से दो परिवार तबाह हो गए. तेज रफ्तार कार सवार ने एक स्कूटी में जबर्दस्त टक्कर मार दी. इस टक्कर में स्कूटी पर सवार मोहम्मद शमशाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दो बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए, जिनका इलाज चल रहा है. इसी हादसे में कार सवार शिवांश की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. दरअसल शुक्रवार की देर रात रांची के मेन रोड अंजुमन प्लाजा के सामने कार और स्कूटी के बीच जबरदस्त टक्कर हुई. साथ ही जानकारी के अनुसार शमशाद अपने बेटे जैद और बेटी जिकरा के साथ अंजुमन प्लाजा हॉल से रात के करीब एक बजे एक ही स्कूटी पर तीनों सवार होकर जाने के लिए निकले. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही कार ने स्कूटी में जोरदार धक्का मार दिया. इस घटना में स्कूटी दो हिस्सों में बट गया. वहीं कार की स्पीड इतनी तेज थी कि कार एक दुकान के शटर को तोड़ते हुए उसके अंदर घुस गई. वहीं दुकानदार ने इस पूरी घटना की जानकारी दी.

Advertisment

शादी से लौट रहा था शमसाद

आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार शमशाद अपने बेटे और बेटी के साथ अंजुमन प्लाजा हॉल में एक शादी अटेंड करने के लिए गए थे. रात के करीब एक बजे एक ही स्कूटी पर तीनों सवार होकर घर लौट रहे थे, इसी दौरान अंजुमन मार्किट के सामने तेज रफ्तार से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी के दो टुकड़े हो गए, जिसके बाद स्कूटी पर सवार शमशाद और उसके बीटा और बेटी सब सड़क पर फेका गए. इस घटना में शमशाद के सिर में जोरदार चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

हादसे में कार सवार की भी मौत 

आपको बता दें की तेज रफ्तार से आ रही कार चला रहे युवक को भी गंभीर चोट आने इलाज के दौरान हॉस्पिटल में ही उसकी मौत हो गई है. बता दें कि युवक काफी तेज रफ्तार में कार चला रहा था. स्पीड इतनी तेज थी कि कार एक सामने पड़े दुकान के शटर को तोड़ते हुए उसके अंदर घुस गई. बुरी तरह से घायल हुए युवक को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान शनिवार के सुबह उसकी मौत हो गई.

HIGHLIGHTS

  • रांची में तेज रफ्तार की वजह से दो परिवार तबाह 
  • कार और स्कूटी कि जोरदार टक्कर 
  • दो की मौके पर दर्दनाक मौत

Source : News State Bihar Jharkhand

Road Accident Ranchi jharkhand-news Crime breaking news Ranchi Road Accident Jharkhand Jharkhand Road Accident Crime
      
Advertisment