झारखंड और महाराष्ट्र एटीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को उसे मुंबई रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था और वहीं, मंगलवार को मुंबई न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया और अब न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाया जाएगा. आपको बता दें कि पिछले 8 वर्षों से अपराधी अमन श्रीवास्तव कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. झारखंड राज्य के अलावा अन्य राज्यों में भी अमन श्रीवास्तव के खिलाफ कई केस दर्ज है.
5 लाख का इनामी गैंगस्टर
अमन श्रीवास्तव कई कंपनियों और कारोबारियों में आतंक का माहौल बनाकर लगातार रंगदारी की मांग करता था. इतना ही नहीं मिली जानकारी के अनुसार रंगदारी और खौंफ का माहौल बनाए रखने के लिए फायरिंग भी करता था. ऐसे कई सारे केस अमन श्रीवास्तव पर दर्ज हैं. रामगढ़ पुलिस की तरफ से उस पर 5 लाख के इनाम की भी घोषणा थी. गैंगस्टर पर विभिन्न थानों में 2 हत्या और 13 रंगदारी सहित कुल 23 केस दर्ज हैं. वहीं, अमन श्रीवास्तव के पास से पुलिस ने 50 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.
अलग-अलग राज्यों से करता था ऑपरेट
पुलिस मुख्यालय मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 7 से 8 वर्षों से अपराधी अन्य राज्य तेलगाना, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में अपना ठिकाना बनाकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था. झारखंड पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कार्रवाई कर रही थी और इसी क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वहीं, डीजीपी ने इस कार्रवाई का श्रेय झारखंड और मुंबई एटीएस की टीम को दिया. दोनों राज्यों की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है.
HIGHLIGHTS
- मोस्ट वांटेड गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गिरफ्तार
- झारखंड ATS ने महाराष्ट्र एटीएस के साथ मिलकर किया गिरफ्तार
- मुंबई के स्टेशन से किया गया गिरफ्तार
Source : News State Bihar Jharkhand