जेएमएम नेता गहन टुडू को अपराधियो ने गोलियो से भुना, जांच में जुटी पुलिस

आज दिन दहाड़े जेएमएम नेता गहन टुडू की अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
जेएमएम नेता गहन टुडू को अपराधियो ने गोलियो से भुना, जांच में जुटी पुलिस

झारखंड में रामगढ की घटना

झारखंड में रामगढ के हज़ारीबाग़ जिला के सीमाक्षेत्र उरीमारी इन दिनों अपराध जोन के नाम से जाना जाने लगा है. आज दिन दहाड़े जेएमएम नेता गहन टुडू की अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी है. अगर कुछ दिनों पहले की बात करे तो यहां पहले भी 3 लोगों पर दशाई मांझी नेता, सतीश सिन्हा बीजीआर कंपनी के मैनेजर और राजू यादव पर गोली चलाकर जानलेवा हमला किया गया था लेकिन पुलिस उन अपराधियो को पकड़ने में अब तक विफल रही है. इस क्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस भी मानती है कि यहां अपराध काफी बढ़ गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें-  नहीं थम रही बच्चा चोरी की अफवाहें, अब ग्रामीणों ने महिला को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

जेएमएम नेता गहन टुडू की हत्या के विरोध में गुस्साए लोगों ने सड़क पर आगजनी कर पतरातू बड़कागांव सड़क को जाम कर दिया. वहीं पुलिस की निष्क्रियता पर अब नेता हथियार उठाने की बात कह रहे है. हत्या के बदले हत्या होगी खून का बदला खून से लिया जाएगा. कानून अपने हाथ मे लेने की बात हो रही/ ये बाते जेएमएम के केंद्रीय महासचिव फागु बेसरा ने अपने एक ताजा बयान में कहीं हैं और पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है कि हत्या करने वाले अपराधियों को पकड़ ले नहीं तो अंजाम कुछ भी हो सकता है.

बतादें जेएमएम नेता गहन टुडू अपने फार्च्यूनर गाड़ी से अपने कार्यालय से घर जा रहे थे पहले से घात लगाये दो अपराधी बाइक सवार ने उनका पीछा कर गोलियों से उन्हें भून डाला. गहन टुडू को गोली उनके गर्दन में लगी. जिसके बाद इलाज के लिये अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई. उरीमारी में बढ़ती वारदातों को देखते हुए अब तो पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवाल उठाने लगे हैं.

Source : अविनाश गोस्वामी

Man Shot Dead Jahrkhand hindi news jharkhand-news
      
Advertisment