Jharkhand News: झारखंड की बेटियों के लिए बड़ी सौगात; सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से मिलेंगे 40 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन

Jharkhand News: झारखंड सरकार की सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 8वीं से 12वीं तक पढ़ने वाली छात्राओं को कुल 40 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है, ताकि बेटियां पढ़-लिखकर आत्मनिर्भर बन सकें.

Jharkhand News: झारखंड सरकार की सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 8वीं से 12वीं तक पढ़ने वाली छात्राओं को कुल 40 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है, ताकि बेटियां पढ़-लिखकर आत्मनिर्भर बन सकें.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Jharkhand-government-scheme (1)

Jharkhand News: झारखंड सरकार राज्य की बेटियों को पढ़ाई के लिए आगे बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना चला रही है. इस योजना के तहत 8वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं को कुल 40,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह राशि एक साथ नहीं, बल्कि पढ़ाई के अलग-अलग चरणों में सीधे छात्रा के बैंक खाते में भेजी जाती है. इस योजना की शुरुआत अगस्त 2019 में बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा की गई थी. इसका मुख्य उद्देश्य लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना, बाल विवाह और भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथाओं को रोकना और गरीब परिवारों की बेटियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है. साल 2024-25 में ही लाखों छात्राएं इस योजना का लाभ उठा चुकी हैं. तो आइए जानते हैं इस योजना से जुड़ी सारी बातें विस्तार में.

Advertisment

योजना के तहत मिलने वाली राशि

इस योजना में छात्राओं को कक्षा के अनुसार मदद दी जाती है. 8वीं और 9वीं कक्षा में 2,500-2,500 रुपये, 10वीं, 11वीं और 12वीं में 5,000-5,000 रुपये दिए जाते हैं. इसके बाद यदि लड़की 18-19 साल की उम्र तक अविवाहित रहती है, तो उसे 20,000 रुपये एकमुश्त दिए जाते हैं. इस तरह कुल राशि 40,000 रुपये हो जाती है.

पात्रता क्या है?

इस योजना का लाभ झारखंड की स्थायी निवासी छात्राएं ले सकती हैं, जो सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल में 8वीं से 12वीं तक पढ़ रही हों. छात्रा के माता-पिता सरकारी नौकरी में न हों और आयकर दाता न हों. परिवार के पास राशन कार्ड या अंत्योदय कार्ड होना जरूरी है. अंतिम किस्त के समय छात्रा की उम्र 18-19 साल होनी चाहिए और वह अविवाहित हो.

आवेदन कैसे करें?

इस योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (https://savitribaipksy.jharkhand.gov.in) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता है. मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरना होता है. इसमें छात्रा, माता-पिता और शिक्षा से जुड़ी जानकारी देनी होती है. इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड कर फॉर्म को फाइनल सबमिट करना होता है. वहीं, ऑफलाइन आवेदन के लिए छात्रा अपने स्कूल के प्रिंसिपल या नजदीकी ब्लॉक कार्यालय से संपर्क कर सकती है।

जरूरी दस्तावेज

आवेदन के लिए आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक, स्कूल से पढ़ाई का प्रमाण पत्र और अभिभावक का आधार कार्ड जरूरी है. अंतिम किस्त के समय वोटर आईडी भी देना होता है.

पैसा कब मिलेगा?

आवेदन स्वीकृत होने के बाद सरकार द्वारा तय समय पर राशि सीधे छात्रा के बैंक खाते में भेजी जाती है. जैसे-जैसे छात्रा अगली कक्षा में जाती है, वैसे-वैसे अगली किस्त मिलती रहती है. यह योजना झारखंड की बेटियों के भविष्य को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड के मरीजों को बड़ी राहत; राज्य में पहली बार किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू, इन दो अस्पताल में करा सकेंगे इलाज

Jharkhand News
Advertisment