/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/12/biharnaxalite-57-5-86.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
झारखंड में नक्सलियों ने बृहस्पतिवार की रात पश्चिम सिंह भूम सिंहभूम जिले के कोइरा गांव में 2 निर्माणाधीन इमारतों और वन विभाग के एक गेस्ट हाउस के कुछ हिस्सों को उड़ा दिया. एसपी ने इस मामले के बारे में बताया कि अर्धसैनिक बल, जिला पुलिस, सुरक्षा बल को अलर्ट कर दिया गया है. हमलोग देख रहे हैं कि किसी भी तरह से चुनाव पर कोई प्रभाव न पड़े. क्षेत्र में पूरी तरह से सुरक्षा को चौकस कर दिया गया है. नक्सली चुनाव को प्रभाव करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सुरक्षा का कड़ा इंतजाम है. बता दें कि लोकसभा चुनाव चल रहा है. इस बार सात चरणों में मतदान किया जाएगा. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को संपन्न हो गया. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होगा.
Jharkhand: Naxals blew up portions of 2 under construction buildings&a guest house of Forest Dept in Koira village of West Singhbhum dist last night. SP says, "Paramilitary forces, Dist Police, Security Forces are on alert. We'll see that election procedure doesn't get affected". pic.twitter.com/8gHVEj7gZm
— ANI (@ANI) April 12, 2019