/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/09/ehLD7qZl-42.jpg)
जिलेटिन की छड़ों से भरा बाक्स
झारखंड में बोकारो के नवाडीह में पुलिस बल को एक बड़ी सफलता मिली है. दरअसल झारखंड में बोकारो के नवाडीह में पुलिस ने जिलेटिन की छड़ों से भरे 25 बाक्स और लगभग 5000 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटेर रखने के मामले में 2 दो लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना की जानकारी देते हुए बोकारो के एसपी ने कहा, नवाडीह में एक वाहन से 25 जिलेटिन की पेटियां और लगभग 5000 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर बरामद किए गए. 2 को गिरफ्तार किया गया, जांच जारी है.
यह भी पढ़ें- झारखंड : 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली टाइगर गिरफ्तार
Jharkhand: 2 arrested in possession of 25 boxes of gelatin sticks & around 5000 electronic detonators in Nawadih, Bokaro today. P Murugan, SP Bokaro says "25 boxes of gelatin sticks&around 5000 electronic detonators recovered from a vehicle in Nawadih. 2 arrested, probe underway" pic.twitter.com/U8Niuh9Toa
— ANI (@ANI) March 9, 2019
Source : News Nation Bureau