Advertisment

Jharkhand: हैदराबाद नहीं जा सके विधायक, कोहरे के कारण फ्लाइट रद्द

Jharkhand: महागठबंधन के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन दूसरी बार राज्यपाल से मिले हैं. मगर राजभवन की ओर से सरकार बनाने का उन्हें न्योता नहीं मिला है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Champai Soren

Champai Soren( Photo Credit : social media)

Advertisment

झारखंड में सियासी घमासान जारी है. आज यानी गुरुवार को महागठबंधन के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन दूसरी बार राज्यपाल से मिले हैं. मगर राजभवन की ओर से सरकार बनाने का उन्हें न्योता नहीं मिला है. दूसरी ओर महागठबंधन के विधायक हैदराबाद भी नहीं जा पाए हैं. उनकी फ्लाइटें रद्द हो गईं. विधायक दोबारा सर्किट हाउस लौट आए हैं.  झारखंड में नई सरकार के गठन को लेकर अभी भी संशय बरकरार है. हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद विधायक दल के नेता चुने गए चंपई सोरेन को अब तक दो बार राज्यपाल से मिले हैं. मगर राजभवन की ओर से अभी तक शपथ ग्रहण का न्योता नहीं मिल पाया है. अब सरकार बनाने की कवायद  राज्यपाल के ​निर्णय पर टिक चुकी है. 

ये भी पढ़ें: INDIA गठबंधन में दरार! ममता का नया सुझाव, बोलीं- TMC दिल्ली जीतेगी अगर..

राज्यपाल से मुलाकात के बाद चंपई सोरेन ने बताया कि उन्होंने गर्वनर से जल्द निर्णय लेने का अनुरोध किया है. इसके लिए कल सुबह तक का वक्त दिया गया है. वहीं दूसरी ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के विधायकों को हैदराबाद भेजने की योजना वैसी की वैसी रह गई. कांग्रेस और जेएमएम के विधायक सर्किट हाउस से रांची एयरपोर्ट तक पहुंच गए.

इसके साथ प्लेन में भी सवार हो गए थे. मगर कोहरा होने के कारण विमान उड़ान नहीं भर सका. अंत में फ फ्लाइट को रद्द कर दिया गया. सर्किट हाउस में ठहरे विधायकों को दो बसों से एयरपोर्ट पहुंचाया गया था. फ्लाइट रद्द होने के बाद विधायक दोबारा सर्किट हाउस पहुंच गए. 

योजना ये थी कि जब तक राज्यपाल की ओर से सरकार बनाने न्योता नहीं मिल जाता है, तब तक महागंठबंधन के विधायक हैदराबाद में ही रहेंगे. मगर ये योजना के बिल्कुल उलट हो चुकी है. विधायकों को हार्स ट्रेडिंग के डर से हैदराबाद भेजा गया था.

Source : News Nation Bureau

Jharkhand Champai Soren newsnation Jharkhand former CM Hemant Soren Jharkhand big updates of the day Jharkhand 10 big updates Jharkhand newsnationtv
Advertisment
Advertisment
Advertisment