रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

व्यक्ति बिहार के मोतिहारी जिले के बताया जाता है जो बोलबम नामक एक पत्थर उधोग कंपनी में लोडरमैन के रूप में कार्यरत था.

व्यक्ति बिहार के मोतिहारी जिले के बताया जाता है जो बोलबम नामक एक पत्थर उधोग कंपनी में लोडरमैन के रूप में कार्यरत था.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

दुमका रामपुरहाट की घटना

दुमका रामपुरहाट मुख्य रेलवे ट्रैक पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पिडरगाडिया रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति की शव मिला है. व्यक्ति बिहार के मोतिहारी जिले के बताया जाता है जो बोलबम नामक एक पत्थर उधोग कंपनी में लोडरमैन के रूप में कार्यरत था. गुरुवार को घर से छुट्टी से लौटने के बाद कंपनी का माल (स्टोन चिप्स) पिडरगाडिया स्थित स्टेशन में मालगाड़ी पर लोड करने पहुंचा था. लेकिन शुक्रवार को उसका शव ट्रैक पर पड़ा देख सब हैरत में आ गए. इसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार के कई हिस्सों में कुछ ऐसा रहेगा मौसम, जानें क्या कहा मौसम विभाग ने..

घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को ट्रैक से हटाकर पोस्टमार्टम हेतु दुमका भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक यह मामला हत्या का नहीं है. जिस तरह के मृतक के शरीर पर निशान मिले हैं उससे लगता है कि उड़की मौत ट्रैन के चपेट में आने से हुई है. घटना सुबह लगभग 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है. लेकिन सवाल यह है कि जब घटना चार बजे घटी है तो स्टेशन में किसी रेल स्टाफ या अन्य लोगों को इसकी जानकारी क्यों नहीं हुई. वहीं इसी थाना क्षेत्र के पहरुडीह गांव के समीप पुल के नीचे एक वृद्ध महिला का शव पुलिस को मिला है. मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. अबतक शव की पहचान नहीं हो पाई है. मामले की पुष्टि शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय ने की है.

Source : विकास प्रसाद साह

Dumka Police Train Accident dumkla station jharkhand-news jharkhand-police
Advertisment