logo-image

झारखंड : कोडरमा में खुला अटल मोहल्ला क्लिनिक, मिलेंगी ये सुविधाएं

असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी श्रीमती पार्वती कुमारी नाग ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य स्कीम के अंतर्गत झारखण्ड राज्य के शहरी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले अधिकतर लोग जो दैनिक मजदूरी करते हैं और अपने जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मजदूरी रोजगार पर आश्रित हैं.

Updated on: 18 Aug 2019, 01:19 PM

रांची/कोडरमा:

झारखंड के कोडरमा में अटल मोहल्ला क्लिनिक महावीर मोहल्ला वार्ड न. 8 नगर पंचायत कोडरमा का माननीय शिक्षा मंत्री श्रीमती डॉ नीरा यादव एवं सांसद कोडरमा श्रीमती अन्नपूर्णा देवी द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया. असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी श्रीमती पार्वती कुमारी नाग ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य स्कीम के अंतर्गत झारखण्ड राज्य के शहरी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले अधिकतर लोग जो दैनिक मजदूरी करते हैं और अपने जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मजदूरी रोजगार पर आश्रित हैं. इन लोगों को अपनी आर्थिक आवश्यकताओं के कारण ससमय चिकित्सा सुविधा पाने के लिए अपना कार्य छोड़कर जाना पड़ता था.

यह भी पढ़ें- झारखंड : लायंस क्लब ने कुओं में ब्लीचिंग पावडर डालने का कार्य किया प्रारंभ

वर्तमान में शहरी क्षेत्र में उपकेंद्रों का प्रावधान नहीं है जिससे शहरी स्लम में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सुलभ था. शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने हेतु अटल मोहल्ला क्लिनिक की स्थापना की गयी है. अटल मोहल्ला क्लिनिक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 10 बजे तक एवं शाम 6 बजे से 8 बजे तक खुला रहेगा. अटल मोहल्ला क्लिनिक में ओ.पी.डी, टीकाकरण, प्रसवपूर्व जांच, परिवार कल्याण कार्यक्रम, असंचारी रोग की जांच, टी.बी. और मलेरिया की जांच की जाएगी.

शिक्षा मंत्री श्रीमती डॉ नीरा यादव ने कहा की अटल मोहल्ला क्लिनिक का प्रारम्भ होने से ग्रामीण जनता को जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं मोहल्ला में ही प्राप्त हो जाएंगी. सांसद, कोडरमा श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि अटल मोहल्ला क्लिनिक राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. जिससे आम जनों को बहुत लाभ होगा. मौके पर शिक्षा मंत्री श्रीमती डॉ नीरा यादव, कोडरमा सांसद श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, नगर पंचायत अध्यक्ष कांती देवी, सिविल सर्जन श्रीमती पार्वती कुमारी नाग, डी.आर.सी.एच.ओ डॉ ए.बी. प्रसाद, डॉ रंजीत कुमार, असीम सरकार, पवन कुमार, विनीत अग्नीहोत्री आदि स्वास्थ्य कर्मी एवं वार्डवासी मौजूद थे.