Advertisment

झारखंड किक बाक्सिंग संगठन के कोच बिपुल मिश्रा पर दुष्कर्म का आरोप, BJP ने दी आंदोलन की चेतावनी

बाबूलाल मरांडी ने लिखा, 'आरोपी बिपुल मिश्रा के खिलाफ इस प्रकार की शिकायत कई अन्य महिला खिलाड़ी भी कर चुकी हैं . बिपुल के झारखंड सरकार के कुछ प्रभावशाली लोगों के साथ अच्छे संबंध बताए जा रहे हैं, इस वजह से पुलिस कारवाई करने से बच रही है.'

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
Bipul Mishra

झारखंड किक बाक्सिंग संगठन के कोच बिपुल मिश्रा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

झारखंड किक बाक्सिंग संगठन के कोच सह सचिव बिपुल मिश्रा पर एक नाबालिग युवती ने योन शोषण का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस द्वारा आरोपी को पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी थाने से छोड़ दिया गया. अब इस मामले को लेकर झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सूबे की हेमंच सरकार पर करारा हमला बोला है. बाबूलाल मरांडी ने सूबे के डीजीपी से सख्त कार्रवाई की मांग की है साथ ही आरोपी को थाने से छोड़नेवाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है. बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो बीजेपी जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होगी.

बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया, 'झारखंड किक बाक्सिंग संगठन के कोच सह सचिव बिपुल मिश्रा पर धनबाद जिले की एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती से अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के अभ्यास सत्र में हिस्सा दिलाने के नाम पर यौन शोषण करने का आरोप है . आरोप है कि जब युवती ने इस बात का विरोध किया तो बिपुल मिश्रा ने उसे और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी .' मरांडी ने आगे लिखा, 'पीड़ित परिजनों द्वारा आरोपी की शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई कारवाई नहीं हुई है . पुलिस के द्वारा आरोपी को पोक्सो एक्ट की धारा के तहत हिरासत में लेने के बावजूद उसे थाने से छोड़ दिया गया .'

ये भी पढ़ें-Crime News: असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास, हनुमान जी को पहनाई जूते की माला

मरांडी ने लिखा, 'आरोपी बिपुल मिश्रा के खिलाफ इस प्रकार की शिकायत कई अन्य महिला खिलाड़ी भी कर चुकी हैं . बिपुल के झारखंड सरकार के कुछ प्रभावशाली लोगों के साथ अच्छे संबंध बताए जा रहे हैं, इस वजह से पुलिस कारवाई करने से बच रही है.'

बाबूलाल मरांडी ने सूबे के डीजीपी से मांग की और लिखा, 'डीजीपी महोदय, यह हमारे राज्य की महिला खिलाड़ियों की से जुड़ा अत्यंत संवेदनशील मामला है . इसलिए उक्त विषय पर त्वरित संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अविलंब गिरफ्तार करें . पुलिस की निष्क्रियता के कारण राज्य की छवि को काफी नुकसान पहुंचा है . इसलिए दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध भी जांच टीम गठित कर उचित कारवाई करें अन्यथा बीजेपी  जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होगी.'

बता दें कि बिपुल मिश्रा के खिलाफ पीड़ित खिलाड़ी ने धनबाद महिला थाना में रेप का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि बिपुल मिश्रा ने नाबालिग खिलाड़ी को गेम से बाहर करने का धौंस दिखाकर रेप किया और उसे बार-बार ब्लैकमेल करते रहे.

HIGHLIGHTS

  • बाबूलाल मरांडी ने बोला हेमंत सरकार पर हमला
  • बिपुल मिश्रा के बहाने बोला हमला
  • बिपुल मिश्रा के खिलाफ एक नाबालिग ने दर्ज कराया है रेप का केस
  • झारखंड किक बाक्सिंग संगठन के कोच है बिपुल मिश्रा
  • कार्रवाई ना होने की स्थिति में बीजेपी ने दी आंदोलन की चेतावनी

Source : News State Bihar Jharkhand

Babulal Marandi Jharkhand DGP jharkhand-news Jharkhand Kick Boxing Organization Bipul Mishra
Advertisment
Advertisment
Advertisment