बाबूलाल मरांडी की झाविमो बिना शर्त हेमंत सोरेन की सरकार को देगी समर्थन

इस जीत के बाद अब गठबंधन के नेता जल्द ही सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

इस जीत के बाद अब गठबंधन के नेता जल्द ही सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
बाबूलाल मरांडी की झाविमो बिना शर्त हेमंत सोरेन की सरकार को देगी समर्थन

गठबंधन ने 81 में से 47 सीटें जीती हैं.( Photo Credit : News state)

झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है. गठबंधन ने 81 में से 47 सीटें जीती हैं. इस जीत के बाद अब गठबंधन के नेता जल्द ही सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. मंगलवार को बाबूलाल मरांडी की झारखंड विकास मोर्चा (प्र) ने मंगलवार को हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनने वाली गठबंधन की सरकार को बिना शर्त बाहर से समर्थन देने की घोषणा की है. झामिवो प्रदेश कार्यालय पर बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन में पार्टी प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने इस आशय की घोषणा की.

Advertisment

यह भी पढ़ें- दबंगों ने किशोरी को पेट्रोल डाल किया आग के हवाले, इलाज के दौरान हुई मौत

ज्ञातव्य है कि विपक्षी गठबंधन में झाविमो अपनी शर्तों के चलते शामिल नहीं हो सकी थी. स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद गठबंधन ने झाविमो से औपचारिक तौर पर समर्थन नहीं मांगा है लेकिन आज पार्टी ने स्वयं इस आशय की घोषणा की. राज्य में विधानसभा चुनावों में इस बार झाविमो को कुल तीन सीटें ही हासिल हुई हैं. बाबूलाल मरांडी की समर्थन की घोषणा के तुरत बाद हेमंत सोरेन उनसे मिलने उनके आवास पर पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया. हेमंत ने अपनी भावी सरकार के लिए मरांडी की पार्टी का समर्थन मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की.

Source : News State

Jharkhand Ranchi
      
Advertisment