झारखंड : पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता, तस्करों सहित गायों से भरे 6 ट्रक किए जब्त

वहीं जांच जब जांच की गयी तो इनमें से एक ट्रक में कुछ नहीं पाए जाने पर छोड़ दिया गया.

वहीं जांच जब जांच की गयी तो इनमें से एक ट्रक में कुछ नहीं पाए जाने पर छोड़ दिया गया.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
झारखंड : पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता, तस्करों सहित गायों से भरे 6 ट्रक किए जब्त

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

झारखंड में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आज सुबह 8 बजे, बरकट्ठा व चंपारण थाना के अंतर्गत NH-2 पर गाय से भरे 6 ट्रकों को पकड़ा. वहीं जांच जब जांच की गयी तो इनमें से एक ट्रक में कुछ नहीं पाए जाने पर छोड़ दिया गया. 1 ट्रक नंबर WB 41H 1252 से 19 गाय व 9 बच्चे बरामद हुए. ट्रक नंबर WB 73B 3829 से 19 गाय 7 बच्चे मिले. तीसरे ट्रक जिसका नंबर WB 23D 2909  से 8 गाय 7 भैस और 3 बच्चे मिले. चौथे ट्रक में जिसका नंबर WB 53A 4192 है से 13 गाय 8 बच्चे बरामद हुए. वहीं पांचवे ट्रक से 19 गाय समते 8 बच्चों को पुलिस ने बरामद किया. मयूर पटेल को मिले इनपुट पर बरही SDPO मनीष कुमार के नेतृतव में यह सफलता पुलिस टीम को मिली है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- झारखंड : श्रावणी माह में देवनगरी बासुकीनाथ धाम पर उमड़ी कावड़ियों की भीड़

जहां बरकट्ठा थाना के अंतर्गत पांच ट्रकों से 127 गायों को जब्त किया गया है. साथ ही मामले में संलिप्त 14 तस्करो को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं चंपारण थाना के अंतर्गत एक ट्रक से 24 गाय और 27 बच्चे जब्त किए गए व दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए सभी गायों को शेर घाटी से कोलकाता ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार तस्करों के विरुद मामला दर्ज कर अग्रेतर करवाई में जुटी पुलिस. आपको बताते चले कि तस्कत कलकत्ता से गायों को दिल्ली लेकर जाते हैं.

Source : Rajat kumar

jharkhand-police Jharkhand Champaran Cow-laden trucks
      
Advertisment