परिवार के लोगों ने महिला से प्रॉपर्टी हड़पने के लिए घोषित किया डायन, मामला दर्ज

यह मामला रामगढ़ जिले के प्रखंड रामगढ़ थाना क्षेत्र का है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
परिवार के लोगों ने महिला से प्रॉपर्टी हड़पने के लिए घोषित किया डायन, मामला दर्ज

झारखंड के रामगढ़ का मामला

झारखंड के रामगढ़ में एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट करने और जान से मारने का मामला सामने आया है. यह मामला रामगढ़ जिले के प्रखंड रामगढ़ थाना क्षेत्र का है. इस पूरे मामले में पुलिस ने उचित धारा लगाने के साथ ही डायन बिसाही अधिनयम के तहत लोचन महतो, रूपलाल महतो, आनंद महतो, तीला देवी और मालती देवी पर मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार फिलहाल सभी आरोपी फरार चल रहे हैं.

Advertisment

वहीं पीड़ित महिला डालो देवी और उसकी पुत्री का कहना है कि देर रात करीब 2 बजे सभी आरोपी अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उनके घर पहुंचे और जोर-जोर से दरवाजा खटखटाने लगे. आवाज सुनकर पीड़ित डालो देवी की पुत्री ने दरवाजा खोला दरवाजा खुलते ही सभी लोग डायन-डायन करते हुए डालो देवी के साथ मारपीट करने लगे. आोरोपियों ने उसके बाल पकड़कर उसे घसीटते हुए करीब 400 मीटर दूर तक ले गए. डालो देवी दर्द से झटपटाती रही रोती रही उन लोगों से रहम की भीख मांगती रही. वहीं ये सब देख डालो देली की वेटी ने भी मारपीट करने वाले लोगों से अपनी मां को छोड़ देने की विनती की लेकिन इसका कोई असर उन लोगों पर नहीं पड़ा.

यह भी पढ़ें- झारखंड में दिल्ली की तर्ज पर खुलेंगे 'मुहल्ला क्लीनिक'

पीड़ित को पीटने के बाद खिलाया मैला (पैखाना)

पीड़ित डालो देवी और उसकी वेटी ने जानकारी देते हुए कहा कि डायन होने का आरोप लगाते हुए उन लोगों ने डालो देवी को मैला (पैखाना) खिलाया और यह आरोप लगाया कि तुम डायन हो, तुम हमारे घर के लोगों को खा रही हो कभी बिल्ली बनकर आती हो कभी कुत्ता बनकर आती हो तो कभी उल्लू बनकर. डालो देवी ने आगे कहा उन्होंने आरोप लगाया कि वह हमारे घरों को बर्बाद कर रही है. और इसी के साथ आरोपियों ने डालों को धमकाते हुए कहा कि तुमको यह गांव छोड़ना पड़ेगा और अगर गांव नहीं छोड़ा तो तुम को जान से हाथ धोना पड़ेगा.

सभी आरोपी हैं रिश्तेदार

पीड़ित डालो देवी ने बताया कि सभी आरोपी उनके रिश्तेदार हैं. सभी लोग उनकी जमीन और घर हड़पने की लिए उन्हें डायन करार दे रहे हैं ताकि पीड़ित परिवार उन लोगों से डरकर गांव छोड़कर भाग जाए और सभी मिलकर उनकी लाखों की जमीन व मकान पर कब्जा कर सकें. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

Source : Mukesh Sinha

accused of being witch jharkhand-news jharkhand-police Jharkhand Ramgarh
      
Advertisment