चोरों ने मंदिर की दानपेटी पर मारा हाथ, पर पुलिस के हाथ खाली

ताजा मामला गोलमुरी थाना अंतर्गत रिफ्यूजी कॉलोनी का है. जहां बीती रात चोरों ने राधा कृष्ण मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

ताजा मामला गोलमुरी थाना अंतर्गत रिफ्यूजी कॉलोनी का है. जहां बीती रात चोरों ने राधा कृष्ण मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
चोरों ने मंदिर की दानपेटी पर मारा हाथ, पर पुलिस के हाथ खाली

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

झारखंड के जमशेदपुर में चोरों का आतंक इस तरह हावी है कि, घरों, मकानों, दुकानों के बाद अब चोर मंदिरों को भी निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला गोलमुरी थाना अंतर्गत रिफ्यूजी कॉलोनी का है. जहां बीती रात चोरों ने राधा कृष्ण मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जहां चोरों ने मंदिर में रखे दानपेटी को तोड़कर उसमें रखे दान के सभी रुपए पर हाथ साफ कर दिया है. इधर आज सुबह मंदिर पहुंचे लोगों ने जब मंदिर के दान पेटी को टूटा हुआ पाया तो इसकी जानकारी थाना को दी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- झारखंड में 24 सितम्बर को होगा सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स का चुनाव

वैसे सारा घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. इधर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. वही चोरी की इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. इधर एक पखवाड़े के भीतर जमशेदपुर में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. चोर खुलेआम पुलिस को चुनौती पेश कर रहे हैं. वहीं पुलिस अब तक किसी भी मामले का खुलासा करने में नाकाम साबित हुई है.

Source : Santosh Kumar

Jharkhand News Jharkhand
Advertisment