/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/08/ipstransfer-17.jpg)
IPS Transfer( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)
डुमरी उपचुनाव के नतीजे आने के बाद ही झारखंड में बड़े पैमानों पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. राजधानी रांची समेत कई जिलों के पुलिस अधीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया गया है. आईपीएस अधिकारियों के तबादली की अधिसूचना गृह विभाग द्वारा जारी कर दी गई है. डुमरी उपचुनाव के नतीजे आने के बाद ही झारखंड में बड़े पैमानों पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. राजधानी रांची समेत कई जिलों के पुलिस अधीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया गया है. आईपीएस अधिकारियों के तबादली की अधिसूचना गृह विभाग द्वारा जारी कर दी गई है. तबादले के तहत माइकल एस राज को विशेष शाखा का महानिरीक्षक बनाया गया है. चंदन सिन्हा को रांची का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-डुमरी उपचुनाव में 'INDIA' की जीत, मां की जीत का श्रेय जनता को दिया
इसके अलावा कौशल किशोर को जमशेदपुर का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. हरीश बिन जमा को लोहरदगा का नया एसपी बनाया गया है. हरविंदर सिंह को गुमला का, ऋषभ गर्ग जमशेदपुर ग्रामीण के नए एसपी बनाए गए हैं. वहीं, कपिल चौधरी को धनबाद का, दीपक कुमार पांडे को गढञ़वा का और अनुदीप सिंह को कोडरमा का नया एसपी बनाया गया है.
किसे कहां भेजा गया
- माइकल एस राज को उप महानिरीक्षक विशेष शाखा
- चंदन सिन्हा को वरीय पुलिस अधीक्षक रांची बनाया गया
- कौशल किशोर को वरीय पुलिस अधीक्षक जमशेदपुर
- हरीश बिन जमा को लोहरदगा का एसपी
- हरविंदर सिंह को एसपी गुमला
- ऋषभ गर्ग जमशेदपुर ग्रामीण के एसपी
- कपिल चौधरी को धनबाद ग्रामीण एसपी
- दीपक कुमार पांडेय को एसपी गढ़वा
- अनुदिप सिंह को एसपी कोडरमा
HIGHLIGHTS
- झारखंड में चली तबादला एक्सप्रेस
- कई जिलों के बदले गए पुलिस कप्तान
- रांची, कोडरमा, गुमला, लोहरदगा समेत कई जिलों के कप्तान बदले गए
- डुमरी उपचुनाव के नतीजे आते ही IPS अफसरों का किया गया तबादला
Source : News State Bihar Jharkhand