पंजाब में ‘‘आप’’ सरकार के तीन बड़े लक्ष्य, नशा खत्म करना, हर बच्चे को अच्छी शिक्षा और रोजगार देना : केजरीवाल
एजबेस्टन जीत पर यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर के कोच ने टीम इंडिया को दी जीत की बधाई
नेहल मोदी की गिरफ्तारी पर बोले गुरु प्रकाश, 'विपक्ष को आत्ममंथन की जरूरत'
डीपीएल नीलामी 2025: आउटर दिल्ली वॉरियर्स में शामिल हुए सुयश शर्मा और हर्ष त्यागी
Israel Iran War: इजरायल ने क्या फिर किया ईरान पर करने जा रहा बड़ा हमला, दोबारा जंग की ओर बढ़ रहे
ब्रिक्स देशों ने की पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा
उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्‍यवस्‍था पूरी तरह फेल: शिवपाल सिंह यादव
भाजपा को वट वृक्ष बनाना श्यामा प्रसाद मुखर्जी की देन है: जेपी नड्डा
प्रकाश महाजन का आशीष शेलार पर तंज, बोले- उनका बयान दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य

झारखंड : पलामू टाइगर रिजर्व का गौरवशाली अतीत लौटाने की पहल

बाघों के एकदम से गायब हो जाने के बाद झारखंड के एकमात्र पलामू टाइगर रिजर्व के गौरवशाली अतीत को फिर से लौटने की पहल शुरू की गई है.

बाघों के एकदम से गायब हो जाने के बाद झारखंड के एकमात्र पलामू टाइगर रिजर्व के गौरवशाली अतीत को फिर से लौटने की पहल शुरू की गई है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
झारखंड : पलामू टाइगर रिजर्व का गौरवशाली अतीत लौटाने की पहल

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : New State)

एक समय था, जब पर्यटक खुले में बाघ देखने के लिए लोग पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) क्षेत्र पहुंचते थे, लेकिन पिछले वर्ष राष्ट्रीय बाघ गणना में यहां एक भी बाघ नहीं पाए जाने के बाद वन विभाग की अब नींद खुली है. बाघों के एकदम से गायब हो जाने के बाद झारखंड के एकमात्र पलामू टाइगर रिजर्व के गौरवशाली अतीत को फिर से लौटने की पहल शुरू की गई है.

Advertisment

वन विभाग के बड़े अधिकारी इस दिशा में पिछले चार दिनों यहां से मैराथन बैठक कर पीटीआर के समक्ष आ रही मुख्य चुनौतियों की पहचान करने और उनके निदान खोजने के प्रयास कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : शादी समारोह से लौट रहे लोगों के साथ हुआ भीषण हादसा, 7 की 

झारखंड सरकार ने इस दिशा में पहल करते हुए राज्य के सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) सी़ आऱ सहाय की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है. यह समिति पीटीआर के दस वर्षो तक चलने वाले टाइगर एक्शन प्लान की मध्यावधि समीक्षा कर आवश्यक संशोधनों की अनुशंसा नेशनल टाइगर कन्जर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) से करेगी.

झारखंड के सेवानिवृत्त पीसीसीएफ सहाय के अलावा केरल के सेवानिवृत्त पीसीसीएफ ओ़ पी़ कलेर, क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक (आरसीसीएफ ) डॉ. मोहनलाल और पीटीआर क्षेत्र के निदेशक वाई़ क़े दास और लातेहार के उपायुक्त (डीसी) जिशान कमर इस टीम शामिल हैं.

व्र्ष 2019 में जारी नवीनतम राष्ट्रीय बाघ गणना के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में बाघों के एकमात्र व्याघ्र आरक्ष में बाघों की कोई मौजूदगी नहीं है. पीटीआर लातेहार और गढ़वा जिले में 1129 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है.

पीटीआर के क्षेत्रीय निदेशक वाई़ क़े दास ने कहा, "बाघों की संख्या में वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए बाघ संरक्षण योजना में उपयुक्त बदलाव करने के लिए यह मध्यावधि समीक्षा की जा रही है. पांच साल की अवधि में जमीनी हालात बदलने की संभावना रहती है. समिति एक्शन प्लान में आवश्यक फेरबदल की सिफारिश करेगी जो राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) द्वारा अनुमोदन के बाद जमीनी स्तर पर लागू किया जाएगा."

पीटीआर के समक्ष वर्तमान में प्रमुख चुनौतियों के बारे में दास ने कहा, "ग्रास-लैंड का विकास, रिजर्व में पर्याप्त पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करना, पालतू पशुओं द्वारा चराई, जंगली जानवरों द्वारा फसलों के नुकसान के लिए मुआवजे की समस्या और नक्सलवाद का डर आदि प्रमुख मुद्दे हैं, जिन पर विचार चल रहा है."

वन्यजीव विशेषज्ञ और राज्य वन्यजीव बोर्ड के सदस्य डी़ एस़ श्रीवास्तव ने कहा, "मैंने ध्यान दिलाया है कि पीटीआर को पुनर्जीवित करने का एकमात्र तरीका संरक्षण प्रक्रिया में स्थानीय लोगों को शामिल करना है. ग्रामीणों के लिए रोजगार प्रदान करने के लिए पर्यावरण विकास परियोजनाओं को फिर से शुरू किया जाना चाहिए."

उन्होंने आगे कहा, "रिजर्व में अन्य गतिविधियों को सामान्य तरीके से निष्पादित किया जा रहा है, लेकिन बाघों के स्कैट (मल) संग्रह में वे नक्सल खतरे का हवाला देते हैं. इसे बदलना होगा."

श्रीवास्तव बताते हैं कि बाघों की निगरानी और बाघों के स्कैट संग्रह के लिए पार्क अधिकारियों को एक मजबूत नेटवर्क बनाने की जरूरत है.

बैठक में पीटीआर डिप्टी फील्ड डायरेक्टर कुमार आशीष और मुकेश कुमार के साथ-साथ परीक्ष्यमान भारतीय वन सेवा अधिकारी (आईएफएस) अजिंक्य बनकर, बेतला रेंज अधिकारी प्रेम प्रसाद और अन्य मौजूद रहे.

Source : News State

MP News tiger Jharkhand
      
Advertisment