जानिए फिर क्या हुआ जब गांव वालों के हाथ लगा अपनी मां से बिछड़ा हुआ हाथी का बच्चा, देखें Video

बताया जा रहा है कि गोसी गांव के पास से हाथियों का एक झुंड गुजर रहा था जिसमें एक छोटा बच्चा अपनी मां से विछड़ गया.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
जानिए फिर क्या हुआ जब गांव वालों के हाथ लगा अपनी मां से बिछड़ा हुआ हाथी का बच्चा, देखें Video

अपनी मां से अलग हो गया था बच्चा

झारखंड में रामगढ़ के बोकारो जिला से एक अच्छी खबर आई है. जानकारी के अनुसार बोकारो जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में एक छोटा मासूम हाथी गांव वालों की मदद से अपनी मां से मिल गया. बताया जा रहा है कि गोसी गांव के पास से हाथियों का एक झुंड गुजर रहा था जिसमें एक छोटा बच्चा अपनी मां से विछड़ गया. ग्रामीणों के अनुसार लोगों की आवा जाही के कारण हाथियों का झुंड वहां से जंगल की ओर चला गया जिसमें वह छोटा बच्चा अपनी मां से विछड़ गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- झारखंड में बीजेपी का जद (यू) से नहीं, आजसू से गठबंधन : गिलुवा

इसके बाद लोगों ने जब एक छोटे से हाथी के बच्चे को तालाब के पास खड़ा देखा तो बच्चे को देखने के लिए गांव में लोगों की भीड़ जमा होने लगी. ग्रामीणों की सूझ-बूझ से सभी लोगों ने उस बच्चे को उसके झुंड में छोड़ने की ठानी. इसके बाद बहुत से ग्रामीण उसे जंगल मे छोडने गए.

इस बीच हाथियों के झुंड ने बच्चे को देख उसको लेने के लिए दौड़ लगा दी ये मंजर देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई . इसके बाद ग्रामीण बच्चे को छोड़कर वहां से भाग खड़े हुए. कुछ ही क्षणों में उस बच्चे को लेकर हाथी का झुंड जंगल की ओर चला गया. बताया गया इससे पहले ग्रामीणों ने उसके साथ सैल्फियां ली और वीडियों भी बनाए.

jharkhan news Bokaro Elephant elephant lost jharkhand elephant news
      
Advertisment