logo-image

झारखंड हाईकोर्ट के सीनियर अधिवक्ता राजीव कुमार को कोलकाता पुलिस ने किया गिरफ्तार

झारखंड हाईकोर्ट के सीनियर अधिवक्ता राजीव कुमार को रविवार को पश्चिम बंगाल में कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Updated on: 01 Aug 2022, 11:15 AM

Ranchi:

झारखंड हाईकोर्ट के सीनियर अधिवक्ता राजीव कुमार को रविवार को पश्चिम बंगाल में कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि राजीव कुमार को एआरएस डिपार्टमेंट ने हैरिसन स्ट्रीट में अवस्थित बिजनेस कॉम्प्लेक्स से गिरफ्तार किया गया है, जब उन्हें हिरासत में लिया गया उस समय वह अपने बेटे अभेद के साथ मॉल में घूम रहे थे. दरअसल, राजीव नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के एक केस को लेकर कोलकाता गए हुए थे.  कोलकाता पुलिस ने उन्हें मॉल में गिरफ्तार कर किसी गुप्त स्थान पर ले गई. खबरों की मानें तो कोलकाता पुलिस को झारखंड पुलिस से यह जानकारी मिली थी कि राजीव कुमार के खिलाफ कई थानों में करीब 50 लाख रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज है और राजीव फरार चल रहे हैं. वहीं सूचना के मिलते ही कोलकाता पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर उन्हें एक मॉल से गिरफ्तार किया गया. 

केस को लेकर झारखंड स्टेट बार काउंसिल गंभीर
वहीं राजीव कुमार की गिरफ्तारी को लेकर झाारखंड बार काउंसिल गंभीर नजर आ रहे हैं. बार काउंसिल के अध्यक्ष ने गिरफ्तारी को गलत बताते हुए कहा कि जिस तरह से राजीव को हिरासत में लिया गया है , यह गलत है और अधिवक्ता का सम्मान होना चाहिए. कोलकाता पुलिस ने उन्हें बिना सूचित किए ही गिरफ्तार किया है जो कि सही नहीं है. जिस मामले में काउंसिल सोमवार को निर्णय लेगा.