Advertisment

Crime: दुमका के जंगल में मिली युवती की अधजली शव, इलाके में दहशत

झारखंड के दुमका जिले में एक युवती का अधजला शव बरामद हुआ है. पुलिस को आशंका है कि उसकी हत्या कर शव को जलाया गया है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Jharkhand Crime News

Jharkhand Crime

Advertisment

Jharkhand News: झारखंड के दुमका जिले में एक बार फिर से एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दुमका के मसानजोर थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव के पास जंगल के किनारे एक युवती की अधजली लाश बरामद हुई है. पुलिस को सूचना मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा गया. इस घटना ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है और एक बार फिर दुमका में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

घटना का संदिग्ध परिदृश्य

आपको बता दें कि जिस स्थान पर शव मिला है, वहां की झाड़ियों में भी आग लगाई गई थी. शव की स्थिति को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि युवती के साथ दुष्कर्म कर उसे जलाया गया हो. उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है क्योंकि उसका चेहरा और शरीर बुरी तरह से जल चुके हैं. शव के पास से पुलिस ने एक चप्पल बरामद की है, जो संभवतः उसी युवती की है. युवती के हाथ में बाली और पैर में बिछिया पहनी हुई मिली है, जिससे यह संकेत मिलता है कि वह अविवाहित हो सकती है.

यह भी पढ़ें : हिमाचल में अगले दो दिन तक मौसम बरपाएगा कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट

शव की पहचान और सबूत मिटाने का प्रयास

वहीं पुलिस को शव की पहचान करने में कठिनाई हो रही है और अब तक कोई ठोस सबूत भी नहीं मिला है. पुलिस का मानना है कि अपराधी ने सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी, जो इस दुखद घटना को लेकर चिंतित और नाराज थे.

पुलिस की जांच और सुरक्षा चिंताएं

बता दें कि दुमका के एसडीपीओ विजय कुमार महतो ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शव की पहचान के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. पुलिस आस-पास के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है और पहचान के लिए बंगाल से सटे थानों को भी सूचना दी गई है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि युवती की हत्या वहीं की गई है या फिर उसे कहीं और मारकर यहां लाकर जलाया गया है.

पहले की घटनाओं से जुड़ी चिंता

इसके अलावा आपको बता दे कि यह घटना दुमका में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है. जिले में 2022 से अब तक 6 युवतियों की पेट्रोल डालकर हत्या करने के मामले सामने आए हैं. अंकिता कांड के मामले में दुमका की अदालत ने दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. इस नई घटना ने फिर से लोगों को चिंतित कर दिया है और स्थानीय प्रशासन पर दबाव बढ़ा दिया है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाएं.

Dumka Police Jharkhand crime news Jharkhand news today latest jharkhand news Dumka news Bihar Jharkhand Newss Jharkhand news update hindi news Jharkhand CrimeNews Jharkhand Crime Jharkhand News Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment