अब इस राज्य में हो रही है किराना की दुकानों पर शराब बेचने की तैयारी

किराने की दुकानों में शराब बिक्री की मुख्यमंत्री से मंजूरी लेने के लिए प्रस्ताव को मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) भेजा गया है

किराने की दुकानों में शराब बिक्री की मुख्यमंत्री से मंजूरी लेने के लिए प्रस्ताव को मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) भेजा गया है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
अब इस राज्य में हो रही है किराना की दुकानों पर शराब बेचने की तैयारी

झारखंड की किरानों की दुकानों पर शराब बेचे जाने की तैयारी है. दरअसल राज्य के आबकारी विभाग ने किराने की दुकानों में शराब की बिक्री की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा है. किराना की दुकानों में शराब बिक्री की मुख्यमंत्री से मंजूरी लेने के लिए प्रस्ताव को मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) भेजा गया है. सीएमओ ने कुछ सवालों के साथ आबकारी विभाग को फाइल लौटा दी है.

Advertisment

आबकारी विभाग के एक सूत्र ने बताया, 'प्रस्ताव के अनुसार, 30 लाख रुपये की आय पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दाखिल करने वाली किसी भी किराना दुकान को शराब बेचने का लाइसेंस दिया जा सकता है. यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री की अनुमति के लिए भेजा गया है, जो आबकारी विभाग के प्रभारी भी हैं. प्रस्ताव 2018 की आबकारी नीति के संशोधन के रूप में है.'

यह भी पढ़ें: बाइक चलाते हुए फोन पर प्रेमिका से बात करना युवक को पड़ा मंहगा, हुई मौत

उल्लेखनीय है कि पिछले तीन वर्षों में झारखंड ने अपनी आबकारी नीति में दो बार संशोधन किया है. पहले जहां लाइसेंस की नीलामी के जरिए शराब बेची जाती थी. इसके बाद 2017 से राज्य सरकार ने सरकारी दुकानों के माध्यम से शराब की बिक्री शुरू की. इस कदम के साथ हालांकि राज्य को अपना राजस्व बढ़ाने में कोई खास सफलता हासिल नहीं हो सकी. इसके बाद राज्य ने फिर से अपनी नीति में संशोधन किया और एक अप्रैल, 2019 से शराब की दुकानों की नीलामी भी शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें: झारखंड : अवैध माइका उत्खनन करने गए पति-पत्नी की हुई मौत

नए प्रस्ताव के अनुसार, किराने की दुकानों को लाइसेंस देकर पंचायत स्तर पर भी शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं. इस तरह से राज्य सरकार ने शराब की बिक्री पर प्रति वर्ष 1,500 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य रखा है.

Jharkhand Jharkhand Govovernment liquor sell liquor in grocery store
Advertisment