आज झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. झारखंड राज्यपाल कार्यालय ने दोनों के मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में भेंट कर राज्य के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की.' इससे पहले झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को दिल्ली पहुंचे. उन्होंने राष्ट्रपति और रक्षामंत्री से भी मुलाकात की. झारखंड का राज्यपाल बनने के बाद वो पहली बार दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं. इस दिल्ली दौरे को राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है. हालांकि राजभवन की ओर से शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है.
राष्ट्रपति से भी की मुलाकात
इससे पहले झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिल्ली में शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार मुलाकात की। बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी झारखंड की राज्यपाल रह चुकी है। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
/newsnation/media/post_attachments/aa59cbb6b6b9bf9716c097947e850c97ca74ec88813ed9af2cefc3e86f1892c4.jpg)
उपराष्ट्रपति से भी की मुलाकात
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिल्ली में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की। राज्यपाल दिल्ली में उप राष्ट्रपति निवास पहुंचे थे और उनसे मुलाकात की व कई मुद्दों पर चर्चा की.
/newsnation/media/post_attachments/7fb00306dbce62c9fa1ed45d64c3ec6b9e21d9619805d1b0207d885d0706a699.jpg)
रक्षामंत्री से भी की मुलाकात
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की और कई अहम बिंदुओं पर उनके साथ झारखंड के विकास को लेकर चर्चा की.
/newsnation/media/post_attachments/55c6e86301158daee8efc41b685196f70156407498910b20280cb37ae9d3de0f.jpg)
पूर्व राष्ट्रपति से भी की मुलाकात
सीपी राधाकृष्णन ने पूर्व राष्ट्रपति राम नाम कोविंद से भी शिष्टाचार मुलाकात की.
/newsnation/media/post_attachments/5d7481a2173119f5e9aea0451a9b2fabbc26949a9c367a5e353a8f34dfabeaa0.jpg)
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के बारे में
झारखंड के नए राज्यपाल के तौर पर नियुक्ति
तमिलनाडु के वरिष्ठ BJP नेतआों में शामिल
दो बार कोयंबटूर से लोकसभा के लिए चुने गए
तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं
वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं
2016 से 2019 तक केरल भाजपा के प्रभारी रहे
48 साल तक RSS और जनसंघ से जुड़े रहे
HIGHLIGHTS
- पीएम नरेंद्र मोदी से झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णनन ने की मुलाकात
- राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, रक्षामंत्री, पूर्व राष्ट्रपति से भी की मुलाकात
Source : News State Bihar Jharkhand