झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने की PM मोदी से मुलाकात

इस दिल्ली दौरे को राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है. हालांकि राजभवन की ओर से शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
mulakat

पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करते सीपी राधाकृष्णनन( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

आज झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. झारखंड राज्यपाल कार्यालय ने दोनों के मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में भेंट कर राज्य के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की.' इससे पहले झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन  को दिल्ली पहुंचे. उन्होंने राष्ट्रपति और रक्षामंत्री से भी मुलाकात की. झारखंड का राज्यपाल बनने के बाद वो पहली बार दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं. इस दिल्ली दौरे को राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है. हालांकि राजभवन की ओर से शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है.

Advertisment

राष्ट्रपति से भी की मुलाकात

इससे पहले झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिल्ली में शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार मुलाकात की। बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी झारखंड की राज्यपाल रह चुकी है। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. 

publive-image

उपराष्ट्रपति से भी की मुलाकात

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिल्ली में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की। राज्यपाल दिल्ली में उप राष्ट्रपति निवास पहुंचे थे और उनसे मुलाकात की व कई मुद्दों पर चर्चा की.

publive-image

रक्षामंत्री से भी की मुलाकात

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की और कई अहम बिंदुओं पर उनके साथ झारखंड के विकास को लेकर चर्चा की.

publive-image

पूर्व राष्ट्रपति से भी की मुलाकात

सीपी राधाकृष्णन ने पूर्व राष्ट्रपति राम नाम कोविंद से भी शिष्टाचार मुलाकात की. 

publive-image
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के बारे में

झारखंड के नए राज्यपाल के तौर पर नियुक्ति
तमिलनाडु के वरिष्ठ BJP नेतआों में शामिल
दो बार कोयंबटूर से लोकसभा के लिए चुने गए
तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं
वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं
2016 से 2019 तक केरल भाजपा के प्रभारी रहे
48 साल तक RSS और जनसंघ से जुड़े रहे

HIGHLIGHTS

  • पीएम नरेंद्र मोदी से झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णनन ने की मुलाकात
  • राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, रक्षामंत्री, पूर्व राष्ट्रपति से भी की मुलाकात

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news PM Narendra Modi CP Radhakrishnan
      
Advertisment