/newsnation/media/media_files/2026/01/17/jharkhand-solar-village-2026-01-17-12-55-58.jpg)
Jharkhand News:झारखंड का गढ़वा जिला ऊर्जा के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. जिले में सोलर विलेज विकसित करने की योजना अब अंतिम चरण में है. इस योजना के तहत चयनित गांव में पारंपरिक बिजली आपूर्ति को पूरी तरह खत्म कर सोलर ऊर्जा आधारित व्यवस्था लागू की जाएगी. इससे गांव को बिजली कटौती से स्थायी राहत मिलेगी और वह ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बन सकेगा.
गांव के हर घर को मिलेगा सोलर कनेक्शन
सोलर विलेज में घरेलू, कृषि और सार्वजनिक सभी जरूरतें सोलर ऊर्जा से पूरी की जाएंगी. गांव के हर घर को सोलर बिजली कनेक्शन दिया जाएगा, जिससे बल्ब, पंखा, कूलर, एसी, आयरन, मिक्सी जैसे सभी बिजली उपकरण बिना रुकावट चल सकेंगे. रसोई के लिए इंडक्शन आधारित चूल्हे उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे गैस पर निर्भरता कम होगी और घरेलू खर्च में भी कमी आएगी.
जगह-जगह लगेंगी सोलर लाइटें
गांव की हर गली और सड़क को सोलर स्ट्रीट लाइट से रोशन किया जाएगा. पंचायत भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और अन्य सरकारी व सार्वजनिक भवनों को भी सोलर सिस्टम से जोड़ा जाएगा. इससे रात में अंधेरे की समस्या खत्म होगी और जनसेवाएं सुचारु रूप से चल सकेंगी.
किसानों को सिंचाई में राहत
इस योजना से किसानों को सबसे बड़ी राहत मिलने वाली है. खेतों में सिंचाई के लिए सोलर पंप लगाए जाएंगे, जिससे बिजली कटौती, भारी बिल और डीजल खर्च से छुटकारा मिलेगा. समय पर सिंचाई होने से फसल उत्पादन बढ़ने और किसानों की आय में सुधार की उम्मीद है.
अभियंता ने क्या बताया?
गढ़वा विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता असगर अली ने बताया कि जिले के लगभग 5 हजार की आबादी वाले 10 गांवों की सूची झारखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (ज्रेडा) को भेजी जा चुकी है. तकनीकी जांच के बाद इनमें से एक गांव को पूरी तरह सोलर विलेज के रूप में विकसित किया जाएगा.
इस परियोजना से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी. साथ ही सोलर सिस्टम की स्थापना और रखरखाव के लिए स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. अधिकारियों का मानना है कि योजना सफल रही तो भविष्य में गढ़वा के अन्य गांवों को भी इसी मॉडल पर विकसित किया जाएगा, जिससे जिला हरित ऊर्जा की दिशा में नई पहचान बनाएगा.
यह भी पढ़ें- श्रमिकों के लिए वरदान, झारखंड सरकार की इस योजना से गंभीर बीमारियों के इलाज का खर्च होगा आसान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us