New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/14/viral-communication-42.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)
झारंखड सरकार के एक मंत्री का ऑडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. ऑडियों में मंत्री किसी से ठेका दिलाने के नाम पर पैसे की मांग करते सुनाई दे रहे हैं. साथ ही ठेकेदार से कार्यकर्ताओं के लिए व्यवस्था करने की भी बात की जा रही है. हालांकि यह ऑडियो कब का है और इसे किसने वायरल किया है यह अभी स्पष्ट नहीं है. ऑडियो में मंत्री कार्यकर्ताओं के लिए 50 हजार रुपये की व्यवस्था करने की बात करते सुनाई दे रहे हैं.
ऑडियो का संवाद
हैलो, माननीय मंत्री जी बात करेंगे. मंत्री की आवाज, वहां वाला बोले थे न बात करने के लिए. पोखरिया वाला पीसीसी में कार्यकर्ताओं के लिए व्यवस्था करने के लिए. क्या किए हैं!
ठेकेदार, वहां तो जमीन वाला में भी पैसा लिया है. 60 हजार लिया है. बहुत दिक्कत है.
मंत्री, जमीन तो अलग विषय है. कार्यकर्ताओं के लिए क्या किए. 50 हजार देने बोले थे. फुरकान और पुटटू लोग को बोले थे कि पैसा मिलेगा, काम डिस्टर्ब नहीं करना.
ठेकेदार, सर जैसा आपका आदेश होगा. आप फोन कर दिए, वह बड़ी बात है. लेकिन देखते हुए सर. बहुत दिक्कत है.
मंत्री, अरे नहीं-नहीं 25 आदमी है उसमें.
ठेकेदार, नहीं सर. 25 आदमी नहीं है, दस बारह आदमी है. हम 25 हजार दे देंगे. बहुत परेशानी है.
मंत्री, अरे नहीं भई. 25 आदमी है, इतना में क्या होगा.
ठेकेदार, हम कर देंगे सर. आपका आदेश का पालन करेंगे लेकिन हमलोगों का भी ध्यान रखिए.
यह भी पढ़ेंः BPSC Result Declared: बीपीएससी परीक्षा का रिजल्ट जारी, लड़कियों में सुनिधि ने किया Top
मंत्री, ध्यान तो है ही. आप लोग तो डायरेक्ट कभी संपर्क करते नहीं हैं.
ठेकेदार, हां सर. कंसर्निंग नहीं हुआ. हम तो मधुपुर में रहते हैं सर.
मंत्री, पालाजोरी में बीस बड़ा-बड़ा काम निकाल रहे हैं. 80 लाख, एक करोड़, 70 लाख का काम है. टेंडर होगा इसी महीने में. आपको एडजस्ट करा देंगे.
ठेकेदार, जी सर.
यह भी पढ़ेंः सवा दो करोड़ मतदाता तय करेंगे झारखंड के मुख्यमंत्री की किस्मत
मंत्री, अच्छा सुनिए न. 40 हजार रुपया जो दीजिएगा न, वह यहां विष्णु जी को दे दीजिएगा. हमारे पास भिजवाइये. हमहीं बांट देंगे, नहीं तो उ सब खा जाएगा पैसा.
ठेकेदार, ठीक है सर. आपके आदेश का पालन करेंगे. लेकिन सर हमरा बिल फंसा हुआ है.
मंत्री, हां एग्जीक्यूटिव रोके हुए है. झाड़ते हैं उसको. निकल जाएगा बिल. पैसा विष्णु जी को भिजवा दीजिएगा. मंत्री, हां पैसा भिजवाइये. हम बंटवा देंगे नहीं तो उन लोग वोट खराब कर देगा.
ठेकेदार, जी सर. बिल जैसे ही निकलेगा पैसा भिजवा देंगे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो