/newsnation/media/media_files/2025/11/25/jharkhand-flying-institute-2025-11-25-14-52-08.png)
'झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट' का उद्घाटन Photograph: (Jharkhand Government)
Jharkhand flying institute inaugurated: झारखंड के युवाओं के लिए सरकार ने ऐसा कदम उठाया है जिससे कि उन्हें किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत न पड़े. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को 'झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट' का उद्घाटन किया जो दुमका एयरपोर्ट पर बना है.
इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने हवाई चप्पल पहनने वाले अपने लोगों को कोरोना के दौरान हवाई जहाज में भी बैठाया और अब यहां का नौजवान हवाई जहाज में भी चढ़ेगा और हवाई जहाज भी उड़ाएगा.
'15 युवाओं का आर्थिक बोझ राज्य सरकार उठाएगी'
सीएम सोरेन ने सरकार की भूमिका पर कहा कि इस संस्थान में पहले चरण में 30 युवाओं को पायलट की ट्रेनिंग देंगे और उसमें से 15 युवाओं का आर्थिक बोझ राज्य सरकार उठाएगी. उसे पायलट बनाकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने का काम करेगा आपका यह भाई.
युवाओं के लिए Commercial Pilot हेतु प्रशिक्षण की शुरुआत कर रही @HemantSorenJMM सरकार…
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) November 24, 2025
आइए अनंत संभावनाओं की ओर मिलकर कदम बढ़ाते हैं#jharkhandat25#jharkhandsejohar#abuasarkar#InfiniteOtpportunitiespic.twitter.com/6boZfTkDjI
'किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी'
भविष्य के बारे में बात करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बदलाव होगा, बहुत जल्द बदलाव होगा. यह अभी दिखने में छोटा सा प्रयास लग रहा होगा. जब धीरे-धीरे यह पेड़ बड़ा होगा जब आपके गांव से, आपके परिवार से आपका बेटा-बेटी पायलट बनेंगे तब आपको आभास होगा कि इस संस्थान का कितना महत्व है. यहां से आप पढ़ेंगे लिखेंगे, काबिल बनेंगे तो आप अपने पैरों पर खड़ा होंगे. ऐसे खड़े होंगे कि किसी के सामने आपको हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
हमने हवाई चप्पल पहनने वाले अपने लोगों को कोरोना के दौरान हवाई जहाज में भी बिठाया और अब यहां का नौजवान हवाई जहाज में भी चढ़ेगा और हवाई जहाज भी उड़ाएगा।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 24, 2025
इस संस्थान में पहले चरण में 30 युवाओं को पायलट की ट्रेनिंग देंगे और उसमें से 15 युवाओं का आर्थिक बोझ राज्य सरकार उठाएगी और उसे… pic.twitter.com/Zubkh8eyaE
पूर्व सीएम शिबू सोरेन ने की थी परिकल्पना
कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने बताया कि इस संस्थान की परिकल्पना झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन ने अपने सीएम कार्यकाल में की थी. सीएम रहते उन्होंने इसका शिलान्यास भी किया था.
Mukhyamantri Maiya Samman Yojana: महिलाओं के खाते में आएंगे 2500 रुपये, झारखंड सरकार का बड़ा फैसला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us