अब हवाई चप्‍पल पहनने वाला भी उड़ाएगा जहाज-सीएम हेमंत सोरेन

jharkhand flying institute inaugurated: झारखंड के युवाओं के ल‍िए सरकार ने ऐसा कदम उठाया है ज‍िससे क‍ि उन्‍हें क‍िसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत न पड़े.

jharkhand flying institute inaugurated: झारखंड के युवाओं के ल‍िए सरकार ने ऐसा कदम उठाया है ज‍िससे क‍ि उन्‍हें क‍िसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत न पड़े.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
jharkhand flying institute

'झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट' का उद्घाटन Photograph: (Jharkhand Government)

Jharkhand flying institute inaugurated: झारखंड के युवाओं के ल‍िए सरकार ने ऐसा कदम उठाया है ज‍िससे क‍ि उन्‍हें क‍िसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत न पड़े. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को 'झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट' का उद्घाटन क‍िया जो दुमका एयरपोर्ट पर बना है.  

Advertisment

इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा क‍ि हमने हवाई चप्पल पहनने वाले अपने लोगों को कोरोना के दौरान हवाई जहाज में भी बैठाया और अब यहां का नौजवान हवाई जहाज में भी चढ़ेगा और हवाई जहाज भी उड़ाएगा.
 

'15 युवाओं का आर्थिक बोझ राज्य सरकार उठाएगी'

सीएम सोरेन ने सरकार की भूम‍िका पर कहा क‍ि इस संस्थान में पहले चरण में 30 युवाओं को पायलट की ट्रेनिंग देंगे और उसमें से 15 युवाओं का आर्थिक बोझ राज्य सरकार उठाएगी. उसे पायलट बनाकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने का काम करेगा आपका यह भाई.

'क‍िसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी'

भव‍िष्‍य के बारे में बात करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा क‍ि बदलाव होगा, बहुत जल्द बदलाव होगा. यह अभी दिखने में छोटा सा प्रयास लग रहा होगा. जब धीरे-धीरे यह पेड़ बड़ा होगा जब आपके गांव से, आपके परिवार से आपका बेटा-बेटी पायलट बनेंगे तब आपको आभास होगा कि इस संस्थान का कितना महत्व है. यहां से आप पढ़ेंगे लिखेंगे, काबिल बनेंगे तो आप अपने पैरों पर खड़ा होंगे. ऐसे खड़े होंगे कि किसी के सामने आपको हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

पूर्व सीएम शिबू सोरेन ने की थी पर‍िकल्‍पना 

कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने बताया कि इस संस्थान की परिकल्पना झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन ने अपने सीएम कार्यकाल में की थी. सीएम रहते उन्होंने इसका शिलान्यास भी किया था.

Mukhyamantri Maiya Samman Yojana: महिलाओं के खाते में आएंगे 2500 रुपये, झारखंड सरकार का बड़ा फैसला

jharkhand-news cm-hemant-soren CM Hemant Soren dumka visit
Advertisment