logo-image

झारखंड के पांचवें चरण में 16 सीटों पर रिकॉर्ड 71 फीसद मतदान, अब तक की सर्वाधिक वोटिंग

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम पांचवे चरण की वोटिंग के साथ ही मतदान प्रक्रिया शुक्रवार को खत्म हो गई. पांच चरणों में हुए राज्य विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में कुल 16 सीटों पर शुक्रवार शाम पांच बजे तक 71 फीसदी तक मतदान हुआ था.

Updated on: 20 Dec 2019, 08:13 PM

highlights

  • आखिरी चरण में 16 सीटों पर शाम पांच बजे तक 71 फीसदी मतदान.
  • 29 महिला सहित 237 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद.
  • सभी क्षेत्रों के परिणाम 23 दिसंबर को आएंगे.

New Delhi:

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम पांचवे चरण की वोटिंग के साथ ही मतदान प्रक्रिया शुक्रवार को खत्म हो गई. पांच चरणों में हुए राज्य विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में कुल 16 सीटों पर शुक्रवार शाम पांच बजे तक 71 फीसदी तक मतदान हुआ था. हालांकि मतदान के आंकड़े अभी और अपडेट होने की बात की जा रही है. पांचवे चरण में रिकॉर्ड वोटिंग हुई है और मतदान प्रतिशत अभी और बढ़ सकता है.

16 सीटों पर हुआ मतदान
झारखंड में शुक्रवार को पांचवे और अंतिम चरण में 16 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान संपन्न हुआ. कड़ी सुरक्षा के बीच इस चरण में 71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के संथाल परगना क्षेत्र में स्थित 16 सीटों के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ था. उन्होंने कहा कि इस चरण में कुल 70.83 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

यह भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी बोलीं- पीएम नरेंद्र मोदी भी CAA का नहीं करते हैं सपोर्ट, तभी तो...

सर्वाधिक मतदान नाला विस क्षेत्र में
सबसे अधिक मतदान नाला विधानसभा क्षेत्र में 78.01 फीसदी, जबकि सबसे कम दुमका में 59.73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.इसके अलावा राजमहल में 67.23 प्रतिशत, बोरियों में 71.58, बरहेट में 70.07, लिट्टीपाड़ा में 70.01, पाकुड में 76.10 प्रतिशत, महेशपुर में 74.81 प्रतिशत, शिकारीपाड़ा में 72.50 प्रतिशत, जामताड़ा में 74.77 प्रतिशत, जामा में 65.27 प्रतिशत, जरमुंडी में 71.53, सारठ में 75.97 फीसदी, पोडैयाहाट में 69.61 फीसदी, गोड्डा में 68.54 प्रतिशत, महगामा में 67.23 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

29 महिला सहित 237 उम्मीदवारों की किस्मत बंद
पांचवे चरण के मतदान में 29 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 237 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. सबसे ज्यादा 26 उम्मीदवार जरमुंडी सीट पर हैं, जबकि पोड़ैयाहाट सीट पर केवल सात उम्मीदवार चुनावी दौड़ में हैं. ये 16 सीटें साहेबगंज, पाकुड़, दुमका, जामताड़ा, देवघर और गोड्डा जिलों में हैं. इन सीटों के बीच पांच सीटों बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर और शिकारीपाड़ा में अपराह्न् तीन बजे तक मतदान हुआ, जबकि शेष 11 सीटों पर मतदान शाम पांच बजे संपन्न हुआ.

यह भी पढ़ेंः IPL Auction 2020: जोधपुर के रवि विश्नोई के लिए किंग्स 11 पंजाब ने खर्च किए 2 करोड़ रुपये, परिवार में जश्न

81 सीटों के लिए पांच चरणों में हुआ मतदान
गौरतलब है कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान हुआ. पहले चरण का मतदान जहां 30 नवंबर को, जबकि दूसरे चरण का सात दिसंबर, तीसरे चरण की 12 दिसंबर को मतदान इससे पहले संपन्न हो चुका है. सभी क्षेत्रों के परिणाम 23 दिसंबर को आएंगे. शाम पांच बजे तक 70.83 फीसद वोट पड़े. अंतिम दौर में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, मंत्री लुइस मरांडी, मंत्री रणधीर सिंह, पूर्व मंत्री नलिन सोरेन, प्रदीप यादव, पूर्व स्पीकर आलमगीर आलम जैसे दिग्गजों समेत 236 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

संथालपरगना के 6 जिलों में शाम 5 बजे तक जिलावार मतदान का प्रतिशत
साहेबगंज- 69.43%
पाकुड़-74.07%
दुमका-67.03%
जामताड़ा-76.22%
देवघर-75.97%
गोड्डा-68.43%

यह भी पढ़ेंः CAA Protest: उत्तर प्रदेश के कई शहर झुलसे, 24 घंटे में 6 प्रदर्शनकारियों की मौत; कई पुलिसकर्मी घायल

16 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत
राजमहल-67.23%
बोरियो-71.58%
बरहेट-70.07%
लिट्टीपाड़ा-70.01%
पाकुड़-76.10%
महेशपुर-74.81%
शिकारीपाडा-72.50%
नाला-78.01%
जामताड़ा-74.77%
दुमका-59.73%
जामा-65.27%
जरमुंडी-71.53%
सारठ-75.97%
पोडैयाहाट-69.61%
गोड्डा-68.54%
18-महगामा-67.23%