Jharkhand Election Results 2024: झारंखड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे बस कुछ ही देर में सामने आने वाले हैं. फिलहाल रुझान जारी है, जिसके मुताबिक, झारखंड से राजद आगे नजर आ रहे हैं. सुबह 11 -12 बजे तक राजद पांच सीटों पर आगे चल रही है. झारखंड में बीजेपी और कांग्रेस की कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. झामुमों के साथ गंठबंधन में राजद देवघर, गोड्डा, कोडरमा, चतरा, विश्रामपुर और हुसैनाबाद सीट सहित सात सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
तेजस्वी का क्रेज अभी भी बरकरार है
एक्सपर्ट के मुताबिक, चुनाव प्रचार के दौरान ही इन सीटों पर राजद को भारी सीटों सर्मथन मिलना तय हो गया है. प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव की रैलियों में काफी भीड़ भी देखने को मिली थी. इससे ये भी साफ होता है कि तेजस्वी का क्रेज अभी भी बरकरार है. उनके चुनावी वादों ने उन्हें युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय नेता बना दिया है. चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली में उन्होंने कहा था कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो हम 10 लाख नौजवानों को नौकरी देंगे.
मिसाइल किसने बनाया?
— Office of Tejashwi Yadav (@TejashwiOffice) November 19, 2024
एपीजे अब्दुल कलाम जी ने ना?
काहे न मोदी जी खुद बना लिए?
इ लोग मुद्दों की बात नहीं करते। दिन रात खाली हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद करते है। 11 वर्षों बाद भी दूसरों के किए कामों का फ़ीता काट रहे है। @yadavtejashwi #RJD #TejashwiYadav pic.twitter.com/dcwoKIMqnC
जल्द होगा इनकी किस्मत का फैसला
उन्होंने आगे कहा था कि जब आप लोगों के पास नौकरी होगी तब आपलोगों को अच्छी लड़की मिलेगी और शादी होगी तो आपके घर में बच्चे होंगे तो घर में खुशियां ही खुशियां आएगी. झारखंड में किसकी होगी जीत इसे लेकर सबकी निगाहें बनी हुई है.कुछ घंटों के इंतजार के बाद सरकार किसकी बनेगी ये जानकारी मिल जाएगी. बस थोड़ा था इंतजार करना होगा.
बता दें, झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं, सरकार बनाने के लिए कम से कम 41 सीट चाहिए. तेजस्वी ने चुनावों में 15 से 18 सीटें जनता से मांगी थी. इससे पहले 2019 में हुए चुनावों में भी आरजेडी ने 7 सीटों पर ही चुनाव लड़ा था.
ये भी पढ़ें-वोटों की गिनती शुरू होते ही JMM ने कर दी यह बड़ी मांग, आज होगा किस्मत का फैसला
ये भी पढ़ें-झारखंड में NDA या इंडिया एलायंस? आज आएगा जनता का फैसला