Advertisment

Jharkhand Election Results 2024: तेजस्वी ने लगाया छक्का, इतनी सीटों पर चल रहे आगे

झारखंड में बीजेपी और कांग्रेस की कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. झामुमों के साथ गंठबंधन में राजद देवघर, गोड्डा, कोडरमा, चतरा, विश्रामपुर और हुसैनाबाद सीट सहित सात सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
Jharkhand Election yadav

Photo-social media

Advertisment

Jharkhand Election Results 2024: झारंखड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे बस कुछ ही देर में सामने आने वाले हैं. फिलहाल रुझान जारी है, जिसके मुताबिक, झारखंड से राजद आगे नजर आ रहे हैं. सुबह 11 -12 बजे तक राजद पांच सीटों पर आगे चल रही है. झारखंड में बीजेपी और कांग्रेस की कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. झामुमों के साथ गंठबंधन में राजद देवघर, गोड्डा, कोडरमा, चतरा, विश्रामपुर और हुसैनाबाद सीट सहित सात सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 

तेजस्वी का क्रेज अभी भी बरकरार है

एक्सपर्ट के मुताबिक, चुनाव प्रचार के दौरान ही इन सीटों पर राजद को भारी सीटों सर्मथन मिलना तय हो गया है. प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव की रैलियों में काफी भीड़ भी देखने को मिली थी. इससे ये भी साफ होता है कि तेजस्वी का क्रेज अभी भी बरकरार है. उनके चुनावी वादों ने उन्हें युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय नेता बना दिया है. चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली में उन्होंने कहा था कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो हम 10 लाख नौजवानों को नौकरी देंगे.

जल्द होगा इनकी किस्मत का फैसला

उन्होंने आगे कहा था कि जब आप लोगों के पास नौकरी होगी तब आपलोगों को अच्छी लड़की मिलेगी और शादी होगी तो आपके घर में बच्चे होंगे तो घर में खुशियां ही खुशियां आएगी. झारखंड में किसकी होगी जीत इसे लेकर सबकी निगाहें बनी हुई है.कुछ घंटों के इंतजार के बाद सरकार किसकी  बनेगी ये जानकारी मिल जाएगी. बस थोड़ा था इंतजार करना होगा. 

बता दें, झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं, सरकार बनाने के लिए कम से  कम 41 सीट चाहिए. तेजस्वी ने चुनावों में 15 से 18 सीटें जनता से मांगी थी. इससे पहले 2019 में हुए चुनावों में भी आरजेडी ने 7 सीटों पर ही चुनाव लड़ा था.

ये भी पढ़ें-वोटों की गिनती शुरू होते ही JMM ने कर दी यह बड़ी मांग, आज होगा किस्मत का फैसला

ये भी पढ़ें-झारखंड में NDA या इंडिया एलायंस? आज आएगा जनता का फैसला

ये भी पढ़ें-Maharashtra Jharkhand Election live: एग्जिट पोल सामने आए, महायुति गठबंधन सबसे आगे, 150 से 170 सीटें मिलने का अनुमान

jharkhand election 2024 Tejaswi Yadav Jharkhand Election Jharkhand Jharkhand Election Results Jharkhand Elections
Advertisment
Advertisment
Advertisment