Jharkhand Election: आज झारखंड दौरे पर रहेंगे PM मोदी, रांची में करेंगे मेगा रोड शो

Jharkhand Assembly Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के दौरे पर जा रहे हैं. जहां वह एक मेगा रोड शो करेंगे. पीएम मोदी का ये रोड शो राजधानी रांची में होगा.

Jharkhand Assembly Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के दौरे पर जा रहे हैं. जहां वह एक मेगा रोड शो करेंगे. पीएम मोदी का ये रोड शो राजधानी रांची में होगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi Road Show in Ranchi

PM मोदी का आज रांची में रोड शो (File Photo)

Jharkhand Assembly Election: महाराष्ट्र और झारखंड में चुनावी शोर जारी है. सभी पार्टियां जमकर रैलियां और जनसभाएं कर रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बीजेपी और गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कल यानी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में दो चुनावी रैलियों को संबोधित किया. इस बीच आज यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के दौरे पर पहुंचेंग. जहां वह राजधानी रांची में एक मेगा रोड शो करेंगे. पीएम मोदी के इस रोड शो से बीजेपी झारखंड में शक्ति प्रदर्शन करेगी. इस रोड शो के जरिए पीएम मोदी पांच विधानसभा क्षेत्रों के वोटर्स को साधेंगे.

Advertisment

501 ब्राह्मण करेंगे शंखनाद

पीएम मोदी के इस रोड शो की भव्यता के बारे में इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोड शो के दौरान 501 ब्राह्मण शंखनाद करेंगे. इस रोड शो को लेकर असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रांची में तीन किलोमीटर लंबा 'ऐतिहासिक' रोड शो करेंगे.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, तीन और आतंकियों के छिपे होने की आशंका

पांच विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा पीएम का रोड शो

आज होने वाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो रांची के पांच विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा. असम के मुख्यमंत्री सरमा ने बताया कि पीएम मोदी रांची में तीन किलोमीटर लंबा ऐतिहासिक रोड शो करेंगे, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा. इस रोड शो में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने पिछले रविवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया था. इसके बाद सोमवार को पीएम मोदी ने चाईबासा और गढ़वा में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित किया था. जिसमें उन्होंने जेएमएम, कांग्रेस और सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा था.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑक्शन में आया गोविंदा का हैंडसम दामाद, KKR से है बहुत गहरा रिश्ता

सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम

आज यानी रविवार को होने वाला पीएम मोदी का रोड शो ओटीसी मैदान से न्यू मार्केट चौक तक आयोजित किया जाएगा. रोड शो के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. जिसके लिए अनुमंडल दंडाधिकारी (सदर, रांची) ने शहर में बीएनएसएस की धारा-163 के तहत अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए निषेधाज्ञा जारी की है.

ये भी पढ़ें: कनाडा ने खत्म किया फास्ट ट्रैक वीजा कार्यक्रम, सबसे ज्यादा भारतीय छात्रों पर पड़ेगा इसका असर, जानें क्यों?

कई इलाकों को किया गया नो फ्लाई जोन घोषित

पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हिनू चौक, बिरसा चौक, कटहल मोड़, आइटीआइ बस स्टैंड, ओटीसी मैदान, न्यू मार्केट चौक एवं सहजानंद चौक से 200 मीटर की परिधि को ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और हाट एयर बैलून के लिए नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है. इस इलाके को आज सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक नो फ्लाई लोन में रखा गया है.

PM Modi Road Show Jharkhand election news 2024 Jharkhand Assembly Election Jharkhand Election Jharkhand Assembly Election 2024
      
Advertisment