Advertisment

झारखंड : शराब के लिए भाई ने अपनी बहन को उतारा मौत के घाट, पुलिस कर रही तलाश

पुलिस को खबर मिलते ही शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
झारखंड : शराब के लिए भाई ने अपनी बहन को उतारा मौत के घाट, पुलिस कर रही तलाश

झारखंड के दुमका जिले की घटना

Advertisment

झारखंड के दुमका जिले के मसानजोर थाना क्षेत्र में विल्नुरीबथान गांव में शराब के पैसे की खातिर बाबूधन हेम्ब्रम नामक एक युवक ने अपनी ही बहन लुखी हेम्ब्रम को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस को खबर मिलते ही शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- अवमानना मामले में धनबाद के डीडीसी की झारखंड हाईकोर्ट में होगी पेशी

पुलिस के मुताबिक रानेस्वर थाना क्षेत्र के कारिकादर गांव का रहने वाले बाबूधन ने अपनी बहन की हत्या के लिए किसी धारदार हथियार का इस्तेमाल किया है. जिससे म़तका के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म हो गए. हत्या के बाद आरोपी फरार है, इधर पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है कि आखिर मामला क्या है. मसानजोर की पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Dumka Police Sister Murder Dumka district jharkhand-police Jharkhand
Advertisment
Advertisment
Advertisment