झारखंड में कोरोना पीड़ित लोगों की अब बढ़ने लगी है. कुछ दिनों तक इस बीमारी से दूर रही, झारखण्ड में अब कोरोना पीड़ितों की संख्या 4 तक पहुंच गई है. सिर्फ तबलीगी जमात की वजह से राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में कोरोना वायरस का दूसरा और झारखंड का तीसरा मरीज मिला है. कोरोना वायरस से संक्रमित यह मरीज एक महिला है. हालांकि 54 साल की इस महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. लेकिन यह महिला कोरोना वायरस से संक्रमित मलयेशियाई युवती के सीधे संपर्क में आयी थी. संक्रमण की पुष्टि के बाद इस महिला के साथ हिंदपीढ़ी के 6 अन्य लोगों को भी रिम्स में भर्ती करा दिया गया है.
ध्यान रहे कि पिछले दिनों रांची के हिंदपीढ़ी इलाके की एक मस्जिद से निकाले गये लोगों में मलयेशिया की एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी थी. मलेशिया की उस महिला का राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में इलाज चल रहा है. आशंका है कि उसी महिला के संपर्क में आने से इस महिला में भी यह वायरस पहुंचा होगा.
यह भी पढ़ें- क्वारंटाइन सेंटरों पर उपद्रव किया तो जाओगे जेल, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने दी सख्त चेतावनी
फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है यह महिला अब तक कितने लोगों के संपर्क में आ चुकी है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि रिम्स में भर्ती मलेशियाई महिला किन-किन लोगों के संपर्क में आयी थी. इस बात की भी जांच की जा रही है कि यह महिला इस वायरस की चपेट में कैसे आयी.
गौरतलब है कि. तबलीगी जमात से जुड़ी मलेशियाई महिला में 31 मार्च को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. इसके बाद हजारीबाग के विष्णुगढ़ का एक व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित पाया गया था.
रविवार को बोकारो जिला के चंद्रपुरा स्थित तेलो पंचायत की एक महिला में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. यह महिला बांग्लादेश की राजधानी ढाका में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेकर 18 मार्च को झारखंड लौटी थी.
Source : News State