झारखंड में कांग्रेस को झटका, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने दिया इस्तीफा

झारखंड में कांग्रेस को झटका, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने दिया इस्तीफा

झारखंड में कांग्रेस को झटका, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने दिया इस्तीफा

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
झारखंड में कांग्रेस को झटका, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने दिया इस्तीफा

डॉ अजय कुमार (फाइल फोटो)

झारखंड के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. डॉ अजय कुमार ने अपना इस्तीफा राहुल गांधी को सौंप दिया. इसके साथ ही इस्तीफा पत्र सोनिया गांधी समेत कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को भेजा गया. इस्तीफा पत्र में डॉ अजय कुमार ने लिखा, 'पिछले डेढ़ सालों से मैं झारखंड में कांग्रेस पार्टी को पैरों पर खड़ा करने के लिए अथक प्रयास कर रहा हूं. हालांकि मेरे सर्वोत्तम और ईमानदारी प्रयासों के बावजूद, झारखंड में कांग्रेस पार्टी को सुधारने की दिशा में मेरे सभी प्रयास, चंद लोगों के निहित स्वार्थों के कारण अवरूद्ध होते रहे.'

Advertisment

चार पन्नों के अपने पत्र में अजय कुमार ने सीधे तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय को निशाने पर लिया है. उन्होंने पत्र में बीते दिनों झारखंड कांग्रेस मुख्यालय में हुई मारपीट का घटना का जिक्र करते हुए लिखा है कि सुबोधकांत सहाय का पार्टी कार्यालय में हमला करवाना एक घटिया हरकत थी.

इसे भी पढ़ें:कमलनाथ के मंत्री ने Article 370 पर मोदी सरकार के फैसले का स्वागत किया

इसके अलावा रामेश्वर उरांव, प्रदीप बालमुचू, चंद्रशेखर दुबे, फुरकान अंसारी सहित कई अन्य वरिष्ठ नेताओं पर व्यक्तिगत लाभ के लिए पार्टी हित को ताक में रखकर काम करने का भी आरोप लगाया है.

बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को देश के सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों की एक अहम बैठक हुई, जिसमें डॉ अजय ने हिस्सा नहीं लिया.

congress rahul gandhi Jharkhand congress dr ajay kumar
Advertisment