logo-image

उन्नाव रेप पीड़िता के लिए कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च, जताया विरोध

झुमरी तलैया के झंडा चौक से निकाली गई कैंडल मार्च में उपस्थित तमाम कांग्रेसजनों ने यूपी सरकार मुर्दाबाद, यूपी पुलिस हाय हाय के नारे के साथ पीड़िता एवं उसके परिवार को सुरक्षा देना होगा के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.

Updated on: 01 Aug 2019, 10:19 AM

झारखंड/कोडरमा:

झारखंड में प्रदेश निर्देशित कार्यक्रम के तहत कोडरमा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रेप पीड़िता को साजिश के तहत मारने का प्रयास करने एवं यूपी सरकार एवं पुलिस द्वारा पीड़िता एवं उसके परिवार को सुरक्षा देने में बरती जा रही उदासीनता को लेकर विरोध स्वरूप कैंडल मार्च निकाला गया. झुमरी तलैया के झंडा चौक से निकाली गई कैंडल मार्च में उपस्थित तमाम कांग्रेसजनों ने यूपी सरकार मुर्दाबाद, यूपी पुलिस हाय हाय के नारे के साथ पीड़िता एवं उसके परिवार को सुरक्षा देना होगा के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.

कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे कोडरमा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू ने इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए कहा की रेप का आरोपी भारतीय जनता पार्टी का विधायक है इसलिए यूपी सरकार और पुलिस पीड़ित परिवार के साथ अन्याय कर रही है. जो कांग्रेस पार्टी किसी कीमत पर होने नहीं देगी.

यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय बांस दिवस के अवसर पर ये राज्य मनाएगा बांस कारीगर मेला 2019

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष प्रभात कुमार राम चंदवारा प्रमुख सह प्रदेश महिला सचिव लीलावती देवी प्रदेश प्रतिनिधि तुलसी मोदी जिला सचिव अरविंद सेट सुरेश मोदी प्रवक्ता संजय कुमार शर्मा व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष बंटी मोदी युवा नेता साउथ खान वरिष्ठ कांग्रेसी विमल सरओगे विजय पोद्दार गणेश स्वर्णकार भोला विश्वकर्मा नगर सचिव लक्ष्मण विश्वकर्मा विकी कुमार केसरी असलम खान मोहम्मद मारुति सहित अन्य कांग्रेस जन ने उपस्थित होकर यूपी सरकार एवं यूपी पुलिस के विरोध में नारे लगाए और उपस्थित कांग्रेसजनों ने पीड़िता के शीघ्र स्वस्थ लाभ हेतु भगवान से प्रार्थना की.