झारखंड की राजधानी रांची में दो दिनों तक चलने वाले आदिवासी महोत्सव का शुभारंभ राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस महोत्सव में झारखंडियो से जुड़े उनके रहन-सहन, भेष-भूषा की विभिन्न झलक देखने को मिल रही है. आदिवासी बहुल राज्य के कई कलाकार दूसरे राज्यों से आकर यहां अपनी छटा बिखेर रहे हैं.
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कई स्टॉल भी लगाएं हैं, जिनका उद्घाटन राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया. कार्यक्रम में कई मंत्री, सांसद, विधायक और विभिन्न स्कूलों के बच्चे भी शामिल हुए हैं. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारा आदिवासी समाज कैसे आगे बढ़े, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसमें आम नागरिक के तौर पर आपकी भी भूमिका जरूरी है.
भगवान बिरसा मुंडा जैसे वीर शहीद हमारे पूर्वज
उन्होंने कहा कि आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए सरकार कटिबद्ध है. हर समय आपके साथ आपकी सरकार खड़ी है. हमें गर्व है कि हमने एक ऐसी धरती पर जन्म लिया, जिसको झारखण्ड केवल नाम नहीं बल्कि वीरों की धरती भी कहा जाता है. जहां भगवान बिरसा मुंडा जैसे वीर शहीद हमारे पूर्वजों के रूप में हैं, जिन्होंने यहां के आदिवासियों - मूलवासियों के लिए अपने आपको कुर्बान किया.