झारखंड : CM हेमन्त सोरेन ने दलित परिवार को बेघर किये जाने के मामले को गंभीरता से लिया

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उपायुक्त गोड्डा को इस मामले में अविलंब संज्ञान लेते हुए जांच एवं न्यायोचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उपायुक्त गोड्डा को इस मामले में अविलंब संज्ञान लेते हुए जांच एवं न्यायोचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
Hemant soren

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गोड्डा जिला प्रशासन द्वारा एक दलित परिवार को बेघर किये जाने की शिकायत को गंभीरता से लिया है और इस सिलसिले में अविलंब कार्रवाई करने के गोड्डा उपायुक्त को निर्देश दिया है. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उपायुक्त गोड्डा को इस मामले में अविलंब संज्ञान लेते हुए जांच एवं न्यायोचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने तत्काल कार्रवाई से उन्हें अवगत कराने का भी निर्देश दिया है. इससे पूर्व मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई थी कि गोड्डा जिले के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-4 में एक दलित परिवार को प्रशासन द्वारा लाठी के बल पर घर से निकाला जा रहा है. परिवार को तत्काल मदद की आवश्यकता है. मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने जिले के उपायुक्त को उपरोक्त निर्देश दिये.

Source : News Nation Bureau

Jharkhand Hemant Soren
Advertisment