/newsnation/media/media_files/2025/11/25/jharkhand-cm-hemant-soren-dumka-visit-inspected-mega-lift-irrigation-projects-2025-11-25-20-04-25.jpg)
Jharkhand CM Hemant Soren (X@HemantSorenJMM)
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को दुमका जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान, उन्होंने रानेश्वर प्रखंड के मुरगुनी में सिद्धेश्वरी नदी पर निर्माणाधीन मसलिया-रानेश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना की कार्य प्रगति का निरीक्षण किया.
आज दुमका जिला अंतर्गत रानेश्वर प्रखंड के मुरगुनी में सिद्धेश्वरी नदी पर निर्माणाधीन मसलिया-रानेश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना की कार्य प्रगति का निरीक्षण किया।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 24, 2025
आपको याद होगा मसानजोर डैम में हम लोगों ने बराज की व्यवस्था करने हेतु शिलान्यास किया था। मैंने उस बराज को जाकर देखा है… pic.twitter.com/eMzPG3XrOt
एक-दो महीने में तैयार हो जाएगा बैराज
इस दौरान उन्होंने कहा कि आप लोगों को याद होगा कि मसानजोर डैम में हम लोगों ने बैराज की व्यवस्था के लिए शिलान्यास किया था. उस बैराज को मैंने जाकर देखा, वह एक-दो महीने में बनकर तैयार हो जाएगा. इससे आधा मसलिया और नाला तक के लोगों को बहुफसलीय खेती के लिए पानी की व्यवस्था हमने कर दी, ये एक सुखद और ऐतिहासिक अनुभव होगा.
हमने ही पीने के पानी की व्यवस्था की- सीएम सोरेन
सीएम ने कहा कि मसानजोर डैम के आसपास जितने भी पेयजल की योजना हैं, उन सबकी परिकल्पना भी हम लोगों ने ही की थी. आज यहां के लोगों को स्वच्छ पानी मिल रहा है. अब हम लोग खेती का रास्ता भी ढूंढ रहे हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us