Jharkhand Budget 2025: झारखंड में सोमवार 3 मार्च को बजट पेश हो रहा है. यहां रांच विधानसभा में हेमंत सोरेन सरकार अपना दूसरी पारी में पहला बजट पेश कर रही है. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर प्रदेश का अबुआ बजट सदन के पटल पर रख रहे हैं. पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में वर्तमान वित्तीय वर्ष में 1.45 लाख 400 करोड़ का बजट पेश किया जा रहा है.
बजट से हैं ये उम्मीद
बता दें कि राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1.28 लाख करोड़ का बजट पेश किया था. वर्तमान वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार 1.45 लाख 400 करोड़ का बजट पेश कर रही है. इस बजट में सरकार कल्याणकारी योजनाओं और ग्रामीण क्षेत्रों पर खास फोकस रखेगी. हालांकि, बजट में वैट की दर में बदलाव की उम्मीद नहीं है. राजस्व में वृद्धि के लिए सेस में इजाफा भी देखने को मिल सकता है.
बढ़ सकता है भू-राजस्व का लक्ष्य
इसके अलावा बजट में सरकार संसाधन बढ़ाने पर भी जोर देगी. रेवेन्यू बढ़ाने के लिए सरकार विभागों के राजस्व वसूली का लक्ष्य बढ़ाने की संभावना है. भू-राजस्व विभाग के लिए सरकार नये मापदंड तय कर सकती है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में इस विभाग ने लक्ष्य से बहुत कम राजस्व संग्रह किया है. सरकार जमीन संबंधी कर में बढ़ोत्तरी कर सकती है. विधायक फंड में भी राज्य सरकार बढ़ोतरी नहीं कर सकती है. विधायकों की मांग थी कि सरकार विधायक फंड को निर्माण कार्य में महंगाई देखते हुए बढ़ाये. फिलहाल विधायकों को अपने क्षेत्र के विकास के लिए पांच करोड़ रुपये सालाना मिलता है. सरकार इस मद में किसी तरह का अतिरिक्त बोझ उठाना नहीं चाहेगी.