Jharkhand ‍Budget 2025: कैसा होगा प्रदेश का बजट, क्या हैं जनता की उम्मीदें?

Jharkhand Budget 2025: झारखंड विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. सबसे पहले प्रश्न काल की शुरुआत हुई है. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर बजट पेश कर रहे हैं. राज्य सरकार इस बार 1.45 लाख 400 करोड़ का बजट पटल पर रख रही है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Jharkhand Budget Session

Jharkhand Budget Session Photograph: (Social)

Jharkhand Budget 2025: झारखंड में सोमवार 3 मार्च को बजट पेश हो रहा है. यहां रांच विधानसभा में हेमंत सोरेन सरकार अपना दूसरी पारी में पहला बजट पेश कर रही है. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर प्रदेश का अबुआ बजट सदन के पटल पर रख रहे हैं. पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में वर्तमान वित्तीय वर्ष में 1.45 लाख 400 करोड़ का बजट पेश किया जा रहा है.

Advertisment

बजट से हैं ये उम्मीद

बता दें कि राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1.28 लाख करोड़ का बजट पेश किया था. वर्तमान वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार 1.45 लाख 400 करोड़ का बजट पेश कर रही है. इस बजट में सरकार कल्याणकारी योजनाओं और ग्रामीण क्षेत्रों पर खास फोकस रखेगी. हालांकि, बजट में वैट की दर में बदलाव की उम्मीद नहीं है. राजस्व में वृद्धि के लिए सेस में इजाफा भी देखने को मिल सकता है. 

बढ़ सकता है भू-राजस्व का लक्ष्य 

इसके अलावा बजट में सरकार संसाधन बढ़ाने पर भी जोर देगी. रेवेन्यू बढ़ाने के लिए सरकार विभागों के राजस्व वसूली का लक्ष्य बढ़ाने की संभावना है. भू-राजस्व विभाग के लिए सरकार नये मापदंड तय कर सकती है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में इस विभाग ने लक्ष्य से बहुत कम राजस्व संग्रह किया है. सरकार जमीन संबंधी कर में बढ़ोत्तरी कर सकती है. विधायक फंड में भी राज्य सरकार बढ़ोतरी नहीं कर सकती है. विधायकों की मांग थी कि सरकार विधायक फंड को निर्माण कार्य में महंगाई देखते हुए बढ़ाये. फिलहाल विधायकों को अपने क्षेत्र के विकास के लिए पांच करोड़ रुपये सालाना मिलता है. सरकार इस मद में किसी तरह का अतिरिक्त बोझ उठाना नहीं चाहेगी.

Jharkhand Budget Jharkhand news update jharkhand-news Jharkhand news today state news state News in Hindi Hemant Soren
      
Advertisment