झारखंड में भाजपा की स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, मोदी, शाह समेत कई दिग्गज हैं शामिल

BJP Star Campaigner List: राजनीतिक दल एक-दूसरे को टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. ऐसे में अब भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इसमें पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज शामिल हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
bjp star campaingner

BJP Star Campaigner List: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान हो चुका है. इसके बाद से यहां राजनीतिक दल एक-दूसरे को टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. ऐसे में अब एनडीए की ओर से स्टार प्रचारकों की लिस्ट सामने आई है.

Advertisment

इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं.

ये हैं भाजपा के 40 स्टार प्रचारक

  1. नरेंद्र मोदी
  2. जे.पी.नड्डा
  3. राजनाथ सिंह
  4. अमित शाह
  5. नितिन गडकरी
  6. शिवराज सिंह चौहान
  7. हिमंत बिस्वा सरमा
  8. बाबूलाल मरांडी
  9. अमर कुमार बाउरी
  10. लक्ष्मीकांत बाजपेयी
  11. रवींद्र कुमार राय
  12. धर्मेंद्र प्रधान
  13. योगी आदित्यनाथ
  14. मोहन यादव
  15. स्मृति ईरानी
  16. नायब सिंह सैनी
  17. मोहन चरण मांझी
  18. विष्णु देव साय
  19. अर्जुन मुंडा
  20. नित्यानंद राय
  21. केशव प्रसाद मौर्य
  22. सम्राट चौधरी
  23. अन्नपूर्णा देवी
  24. संजय सेठ
  25. नागेंद्र नाथ त्रिपाठी
  26. कर्मवीर सिंह
  27. चंपई सोरेन
  28. करिया मुंडा
  29. दीपक प्रकाश
  30. विद्युत बरन महतो
  31. निशिकांत दुबे
  32. ढुल्लू महतो
  33. सुवेंदु अधिकारी
  34. आदित्य साहू
  35. प्रदीप वर्मा
  36. बालमुकुंद सहाय
  37. सीता सोरेन
  38. रामचंद्र चंद्रवंशी
  39. मनोज सिंह
  40. घूरन राम

पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने नामांकन भरा

झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से नामांकन की भी प्रक्रिया शुरू हो गई है. गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा सीट से नामांकन पर्चा भरा है. वहीं सोरेन ने शुक्रवार को सरायकेला से भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो और अन्य ने नॉमिनेशन फाइल किया. 

बता दें कि पहले चरण वाली 43 विधानसभा सीट के लिए बृहस्पतिवार तक 433 उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर चुके हैं. दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू हुई थी और यह 29 अक्टूबर तक जारी रहेगी. 

पार्टियों के बीच तय हुआ सीटों का बंटवारा

दरअसल, प्रदेश में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं. झारखंड में एनडीए और इंडिया एलायंस के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है. बीजेपी 65-66 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो उसकी सहयोगी पार्टी आजसू को 10, जेडीयू को 2 और लोजपा (रामविलास) को 1 सीट दी गई है. दूसरी तरफ इंडिया एलायंस में जेएमएम-कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. 

दो चरणों में होगा मतदान

झारखंड में दो चरणों में मतदान होने वाला है. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. पहले चरण में कुल 43 सीटों पर वोटिंग की जाएगी तो वहीं दूसरे चरण में 38 सीटों पर वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

PM modi Jharkhand Election jharkhand-news Hemant Soren Jharkhand Assembly Election Jharkhand Assembly Election 2024
      
Advertisment